scriptSheikh Hasina Resignation: भारत के लिए क्यों अहम बांग्लादेश, तख्तापलट के बाद इंडिया के लिए ये बड़ी चुनौतियां | Sheikh Hasina Resignation: Why is Bangladesh important for India, these are big challenges for India after coup | Patrika News
राष्ट्रीय

Sheikh Hasina Resignation: भारत के लिए क्यों अहम बांग्लादेश, तख्तापलट के बाद इंडिया के लिए ये बड़ी चुनौतियां

Sheikh Hasina Resignation: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और तख्तापलट भारत के लिए कई अहम चुनौतियों को जन्म दे सकता है।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 10:19 am

Shaitan Prajapat

Sheikh Hasina Resignation: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और तख्तापलट भारत के लिए कई अहम चुनौतियों को जन्म दे सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ संबंध और सामरिक साझेदारी के कारण, शेख हसीना के शासन में अस्थिरता भारत के लिए गंभीर चिंताओं का विषय बन सकता है। पूर्वी पड़ौसी मित्र देश बांग्लादेश में उपद्रव और राजनीतिक अिस्थरता भारत के लिए नई चुनौती बन गया है। बांग्लादेश में भारत के निवेश और हिंदू आबादी सहित अन्य हितों को देखते हुए भारत फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। बांग्लादेश से लगती करीब 4000 किलोमीटर सीमा पर सतर्कता बरतने के साथ ही दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है। ढाका में रविवार को हुई हिंसा के बाद ही भारत सतर्क हो गया था। सोमवार को आंदोलनकारियों के मार्च में भारी भीड़ के बाद सुबह से ही दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया और सूत्रों के अनुसार ढाका से संकेत मिलने के बाद हसीना का दिल्ली आना तय हो गया था।

नेता एकजुट, राजधानी में बैठकों का दौर

दोपहर करीब 12 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें विदेश मंत्री एस.जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, रॉ और वायुसेना प्रमुख शामिल हुए। बाद में विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालात और आगे की रणनीति के बारे में ब्रीफ किया। तय रणनीति के तहत ही हसीना के विमान को ढाका से ट्रेक करते हुए दिल्ली में उतरने की इजाजत दी गई। खुद एनएसए डोभाल ने हिंडन एयर बेस पर हसीना का स्वागत कर उनसे लंबी बातचीत की। शाम को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें हालात की समीक्षा व आगे के कदम पर चर्चा हुई। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों व हिंदुओं पर हमले पर चिंता प्रकट की गई।

राजनेता एकजुट

बांग्लादेश में बदले हालात पर देश में राजनीतिक नेतृत्व एकजुट दिखा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की और ताजा िस्थति व भारत की रणनीति पर बातचीत की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी न की जाए। उन्होंने कहा कि वे बांग्लादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ हैं और वही करेंगी जो केंद्र सरकार कहेगी।

सीमा पर कड़े इंतजाम, आवागमन रद्द

  • बांग्लादेश से लगी सीमा पर अलर्ट, बीएसएफ प्रमुख कोलकाता पहुंचे
  • बांग्लादेश जाने वाली विमान एवं ट्रेन सेवाएं रद्द
  • सामान लेकर जा रहे करीब 300 ट्रक रोके
  • मेघालय और असम में बांग्लादेश से सटी सीमा पर रात का कर्फ्यू
  • ढाका में भारत और दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई।

भारत के लिए क्यों अहम बांग्लादेश

  • 50 साल पुरानी मित्रता
  • बांग्लादेश को स्वतंत्र देश बनाने में भारत की भूमिका, 1971 युद्ध के बाद बने स्वतंत्र देश में हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान राष्ट्रपति बने।
  • ऊर्जा परियोजनाओं में बड़ा हित, दोनों देशों में करीब 16 अरब डॉलर का व्यापार
  • सड़क, रेल और बंदरगाह में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट
  • त्रिपुरा-बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल कोरिडोर
  • पूर्वात्तर में अतिवादी समूहों पर नियंत्रण में अहम भूमिका
  • चीन व अमरीका का प्रभाव रोकने के लिए साथ जरूरी

हसीना इसलिए थी महत्वपूर्ण

हसीना की पार्टी अवामी लीग उदारवादी जबकि बीएनपी और अन्य दल कट्टरपंथी
अवामी लीग ने चीन व भारत में संतुलन रखा, बीएनपी का झुकाव चीन-पाकिस्तान की ओर
हसीना ने पूर्वाेत्तर भारत में अतिवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, भारत को सौंपा

Hindi News / National News / Sheikh Hasina Resignation: भारत के लिए क्यों अहम बांग्लादेश, तख्तापलट के बाद इंडिया के लिए ये बड़ी चुनौतियां

ट्रेंडिंग वीडियो