यह भी पढ़ें – कोरोना की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, देश में एक्टिव मामलों में इजाफे ने बढ़ाई चिंता
क्या बोले थे मनीष सिसोदिया?
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा था कि, स्कूलों को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा। जहां भी कोरोना के मामले मिल रहे हैं, वहां संबंधित क्षेत्र को बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में, बीते 24 घंटों में 19 स्कूली छात्र समेत कुल 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई है। हालांकि, 13 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 517 नए कोरोना के मामले आए हैं।
इस वजह से स्कूल बंद करने की संभावना ज्यादा
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत हो गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को एक बार फिर स्कूल बंद होने की चिंता सताने लगी है। यही वजह है कि सरकार भी जल्द इसको लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में इजाफे के बीच ऑक्सीजन बेड की तैयारी, मास्क पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला