हाइब्रिड मोड का मतलब
छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई कर सकेंगे। जो छात्र स्कूल आना चाहें, वे सुरक्षा उपायों के साथ कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। बाकी छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखेंगे। दिल्ली-एनसीआर में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहने से बच्चों में श्वसन संबंधी समस्याएं, अस्थमा, और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।26/11 की 16वीं बरसी आज: जानिए कैसे हुआ भारत पर सबसे बड़ा आतंकी हमला, 166 लोगों की गई थी जान
कक्षा 12 तक के स्कूल बंद
एनसीआर में हवा अभी भी साफ नहीं हुई है। अभी भी कक्षा 12 तक के स्कूल बंद हैं। कभी दिन में मौसम साफ रहता है तो शाम को धुंध जैसा मौसम बना रहता है। तो कभी दिन निकलते ही धुंध है। धूप खिलने पर धुंध छंट जा रही है, लेकिन दिन में अलग अलग क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है। दिल्ली में अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो एवरेज 392 एक्यूआई बना हुआ है। वही आनंद विहार में एक्यूआई 440, रोहिणी में 421 और विवेक विहार में एक्यूआई 419 बना हुआ है। इसी तरह दिल्ली के लगभग सभी इलाके में हाल बेहाल है।सरकार की योजना, अभिभावकों के लिए सुझाव
—निर्माण कार्यों पर अस्थायी प्रतिबंध।—सड़कों पर पानी का छिड़काव।
—सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देकर वाहनों की संख्या कम करने का प्रयास।
—घर के अंदर वायु शुद्ध बनाए रखने के लिए एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।
—सुबह और शाम के समय (जब प्रदूषण अधिक होता है) बच्चों को बाहर खेलने से रोकें।
—बच्चों को हाइड्रेटेड और पौष्टिक आहार प्रदान करें ताकि उनकी इम्यूनिटी मजबूत रहे।