scriptPM मोदी जैसा नेता मिलना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य, बैंकॉक में भारतीयों से बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर | S. Jaishankar said great fortune country to have person like Modi | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी जैसा नेता मिलना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य, बैंकॉक में भारतीयों से बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर

National news: बैंकॉक में शनिवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इस समय पीएम मोदी जैसा व्यक्ति मिलना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य है। इसके पीछे कारण है कि वो जमीन से जुड़े हुए नेता हैं।

Jul 16, 2023 / 01:05 pm

Prashant Tiwari

 S. Jaishankar said great fortune country to have person like Modi

विदेश मंत्री एस. जयशंकर


विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों बैंकॉक के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को वहां भारतीय समुदाय के लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के नीतियों की जमकर प्रशंसा की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उनका प्रधानमंत्री बनना देश का सौभाग्य बताया। वहीं उन्होंने अपने राजनयिक से राजनेता बनने के सफर के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर भी हनुमान जी को सभी समय का सर्वश्रेष्ठ राजनयिक बताया।

राजनयिक होने और राजनेता होने में बहुत अंतर

वहीं, खुद के राजनयिक के राजनेता बनने तक के सफर पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक राजनयिक के रूप में हमेशा राजनेताओं के साथ काम किया, लेकिन बिना किसी सप्ताहांत के राजनीति की 24×7 दुनिया में प्रवेश करना अलग है। राजनयिक होने और राजनेता होने में बहुत बड़ा अंतर होता है।


सभी समय के सर्वश्रेष्ठ राजनयिक हनुमान जी हैं

विदेश मंत्री ने सफल राजनयिक बनने के एक सवाल के जवाब में फिर से कहा कि मेरे अनुसार सभी समय के सर्वश्रेष्ठ राजनयिक भगवान हनुमान हैं। अगर आप रामायण देखें और अगर आप मुझसे पूछें कि मेरे हिसाब से सबसे अच्छा राजनयिक कौन है, तो मेरा जवाब भगवान हनुमान जी के सिवा और कोई नहीं होगा।

मैं अपने राजनयिक करियर और राजनीति में प्रवेश के बीच के अंतराल वर्ष के दौरान उपयोगी रूप से कार्यरत था। मैंने उस समय एक किताब लिखी थी कि कैसे महाभारत अंतरराष्ट्रीय राजनीति से निपटने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम कर सकता है।

ये भी पढ़ें: विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी आप! केजरीवाल ने आज शाम को PAC की बैठक में करेंगे फैसला

Hindi News / National News / PM मोदी जैसा नेता मिलना देश का बहुत बड़ा सौभाग्य, बैंकॉक में भारतीयों से बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर

ट्रेंडिंग वीडियो