राजनयिक होने और राजनेता होने में बहुत अंतर
वहीं, खुद के राजनयिक के राजनेता बनने तक के सफर पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक राजनयिक के रूप में हमेशा राजनेताओं के साथ काम किया, लेकिन बिना किसी सप्ताहांत के राजनीति की 24×7 दुनिया में प्रवेश करना अलग है। राजनयिक होने और राजनेता होने में बहुत बड़ा अंतर होता है।
सभी समय के सर्वश्रेष्ठ राजनयिक हनुमान जी हैं
विदेश मंत्री ने सफल राजनयिक बनने के एक सवाल के जवाब में फिर से कहा कि मेरे अनुसार सभी समय के सर्वश्रेष्ठ राजनयिक भगवान हनुमान हैं। अगर आप रामायण देखें और अगर आप मुझसे पूछें कि मेरे हिसाब से सबसे अच्छा राजनयिक कौन है, तो मेरा जवाब भगवान हनुमान जी के सिवा और कोई नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी आप! केजरीवाल ने आज शाम को PAC की बैठक में करेंगे फैसला