scriptGood News : उत्तरकाशी सुरंग में 40 श्रमिक सुरक्षित,जानिए कब क्या हुआ और कैसे फंसे श्रमिक? | Rescue operation continues as tunnel collapse in Uttrakhand 40 workers safe, know when what happened and how the workers got trapped? | Patrika News
राष्ट्रीय

Good News : उत्तरकाशी सुरंग में 40 श्रमिक सुरक्षित,जानिए कब क्या हुआ और कैसे फंसे श्रमिक?

Uttrakhand Rescue Operation 40 Workers Safe : उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग से बड़ी खबर आ रही है। सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Nov 14, 2023 / 05:09 pm

Anand Mani Tripathi

uttarakhand_tunnel_collapse.png

Uttrakhand Rescue Operation 40 Workers Safe : उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग से बड़ी खबर आ रही है। सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उत्तराखंड पुलिस ने इन श्रमिकों से पाइप के माध्यम परिजनों से बातचीत भी कराई गई है। इसके साथ ही श्रमिकों से एसडीआरएफ कमान्डेंट मणिकांत मिश्रा ने भी बात की। उन्होंने बताया कि वह सब ठीक हैं और शीघ्र ही निकलना चाहते हैं। कमांडेंट ने मिश्रा ने उन्हें जल्द निकाले जाने का भरोसा दिलाया है।

एसडीआरएफ ने सभी श्रमिकों के लिए कंप्रेशर से चना, बादाम, बिस्कुट, ओआरएस, ग्लूकोस सहित कुछ दवाइयां पहुंचाई है। कमान्डेंट एसडीआरएफ खुद मौके पर राहत और बचाव कार्यो का नेतृव कर रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मशीन से ड्रिलिंग की जा रही है। 900 मिलीमीटर व्यास के पाइप और ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच गई है।


12 नवंबर को डह गई थी सुरंग
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग 12 नवंबर को सुबह लगभग 5 बजे ढह गई। सबसे पहले सिलक्यारा वाले मुहाने से 230 मीटर अंदर मलबा गिरा। इसके बाद 30 से 35 मीटर हिस्से में अचानक बहुत भारी मलबा गिर गया। इसके बाद से ही सुरंग के अंदर काम कर रहे 40 मजदूर अंदर फंसे हैं।

नहीं बिछी थी ह्यूम पाइप
सिलक्यारा सुरंग में चल रहे निर्माण में लापरवाही यह रही कि इसके संवेदनशील हिस्से में ह्यूम पाइप नहीं बिछे थे। सिलक्यारा सुरंग के अंदर ह्यूम पाइप बिछे होते, तो अब तक सभी लोग सुरक्षित बाहर आ चुके होते।

अलर्ट पर अस्पताल
सिलक्यारा सुरंग में अनहोनी की आशंका में छह बेड का अस्थाई अस्पताल पास में ही तैयार किया गया है। सीएमओ डॉ.आरसीएस पंवार सहित कई चिकित्सकर्मियों को तैनात किया गया है। आक्सीजन सिलेंडर और दस एंबुलेंस भी सुरंग के पास ही तैनात हैं।

यहां के हैं ये मजदूर…

झारखंड के 15 मजदूर हैं
उत्तरप्रदेश के 8 मजदूर हैं
ओडिशा के 5 मजदूर हैं
पश्चिम बंगाल के 4 मजदूर हैं
बिहार के 3 मजदूर हैं
उत्तराखंड के 2 मजदूर हैं
असम के 2 मजदूर हैं
हिमाचल का 1 मजदूर हैं

Hindi News / National News / Good News : उत्तरकाशी सुरंग में 40 श्रमिक सुरक्षित,जानिए कब क्या हुआ और कैसे फंसे श्रमिक?

ट्रेंडिंग वीडियो