scriptमुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाना BJP प्रत्याशी माधवी लता को पड़ा भारी, केस दर्ज | Removing the veil of Muslim women proved costly for BJP candidate Madhavi Lata, case registered | Patrika News
राष्ट्रीय

मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाना BJP प्रत्याशी माधवी लता को पड़ा भारी, केस दर्ज

Lok Sabha Elections 2024: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी क्योंकि किसी भी प्रत्याशी को इस तरह से किसी का नकाब उठाकर पहचानने का अधिकार नहीं है। 

हैदराबादMay 13, 2024 / 04:40 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के कई VIP सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान हैदराबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  वीडियो में देखा जा रहा है कि बुर्का पहनकर वोट डालने पहुंची मुस्लिम महिला से वह नकाब उतारकर चेहरा दिखाने को कहती हैं जिससे कि वोटर आईडी कार्ट पर छपे फोटो से मैच किया जा सके।
वहीं, अब इस मामले को लेकर हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि माधवी लता अपने बयानों और अपने आक्रामक चुनाव प्रचार को लेकर काफी चर्चा में रही है। भाजपा ने उन्हें चार बार के AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उतारा है। 
किसी भी प्रत्याशी नकाब उठाकर पहचानने का अधिकार नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस vs भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ मलकपेट थाने में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया है। क्योंकि किसी भी प्रत्याशी को इस तरह से किसी का नकाब उठाकर पहचानने का अधिकार नहीं है। 
विनम्रता के साथ उनसे नकाब हटाने का आग्रह किया 

वहीं भाजपा प्रत्याशी अपने खिलाफ FIR दर्ज होने पर कहा कि प्रत्याशी को वोटर आईडी कार्ड चेक करने का अधिकार है। कानून के मुताबिक प्रत्याशी नकाब हटवाकर वोटर आईडी कार्ड से चेहरा मैच करवा सकते हैं। और फिर मैं कोई पुरुष नहीं हूं, एक महिला होने के नाते मैंने बहुत ही मानवता और विनम्रता के साथ उनसे नकाब हटाने का आग्रह किया था। अगर कोई इस मुद्दे को हवा देना चाहता है तो इसका मतलब वह डरे हुए है।
बीजेपी प्रत्याशी ने लगाए गड़बड़ी के आरोप 

वहीं भाजपा प्रत्याशी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा, पुलिसकर्मी बहुत ही सुस्त दिखाई पड़ते हैं। वे कुछ चेक ही नहीं करते। बहुत सारे बुजुर्ग वोटर आ रहे हैं लेकिन वोटर लिस्ट से उनका नाम ही हटा दिया गया है। बता दें कि माधवी लता का कहना है कि मुस्लिम वोटर भी उन्हें मिलने वाले हैं क्योंकि भाजपा ने तीन तलाक और रोजगार के मोर्चे पर मुस्लिम युवाओं के लिए काम किया है।   

Hindi News / National News / मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाना BJP प्रत्याशी माधवी लता को पड़ा भारी, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो