scriptनवीन शेखरप्पा का शव कैसे आएगा भारत? रक्षा मंत्री बोले- यूक्रेन में नहीं एयर स्ट्रिप, लैंड नहीं कर सकते विमान | Rajnath Singh Says MEA and PM Modi Working on Bringing Body of Naveen Shekharappa | Patrika News
राष्ट्रीय

नवीन शेखरप्पा का शव कैसे आएगा भारत? रक्षा मंत्री बोले- यूक्रेन में नहीं एयर स्ट्रिप, लैंड नहीं कर सकते विमान

रूस और यूक्रेन के बीच हमले में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत को 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है। लेकिन अब तक उसके शव को लेकर कोई खास खबर सामने नहीं आई है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। रक्षा मंत्री ने बताया कि आखिर शव को भारत लाने में क्या दिक्कत आ रही है।

Mar 02, 2022 / 05:04 pm

धीरज शर्मा

Rajnath Singh Says MEA and PM Modi Working on Bringing Body of Naveen Shekharappa

Rajnath Singh Says MEA and PM Modi Working on Bringing Body of Naveen Shekharappa

यूक्रेन और रूस में चल रही जंग के बीच मंगलवार को खारकीव में रूसी गोलाबारी के दौरान भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई। इस खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने भी नवीन के पिता से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। नवीन की मौत को 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक उसका पार्थिव शरीर भारत नहीं पहुंच पाया। नवीन के पिता ने पीएम मोदी से गुहार लगाई थी कि, नवीन के शव को किसी भी तरह भारत लाया जाए। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि आखिर नवीन की बॉडी लाने में क्या दिक्कत आ रही है।

कर्नाटक निवासी नवीन शेखरप्पा मंगलवार को अपने दोस्तों के लिए खाना लेने बंकर से बाहर निकले थे। इस दौरान वे रूस की गोलीबारी का शिकार हो गए। उनकी मौत को कई घंटे बीत चुकेहैं, लेकिन हर किसी की नजरें नवीन के पार्थिव शरीर के भारत पहुंचने का इंतजार कर रही है। नवीन के घर सन्नाटा पसरा है। पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें – 15 घंटे बाद भूख नहीं हुई बर्दाश्त तो दोस्तों के लिए खाना लेने निकल पड़ा नवीन, करीबी दोस्त ने बताया उन आखिरी पलों का हाल



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शव को वापस लाने पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के हालात को देखें तो वहां युद्ध के बीच एक भी एयरस्ट्रिप नहीं है।

ऐसे में यूक्रेन में किसी भी विमान लैंड नहीं करवाया जा सकता है। यही वजह है कि नवीन के शव को लाने में वक्त लग रहा है।



पीएम मोदी ने की थी बैठक

नवीन शेखरप्पा की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक हाई लेवल मीटिंग की थी। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पीएम मोदी यूक्रेन संकट पर चार बैठकें कर चुके हैं। नवीन शेखरप्पा के निधन के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनके पिता से बात की और बेटे के शव को लाने के लिए हर संभव कोशिश का आश्वासन भी दिया था।

भारतीयों को लाने में जुटी सरकार

भारत ने वायुसेना को भी ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को निकालने के मिशन पर लगाया है। इसके अलावा चार केंद्रीय मंत्री भी यूक्रेस सटे अन्य देशों के जरिए भारतीयों को लाने में जुटे हैं। इनमें हरदीप पुरी, किरण रिजिजू, वीके अलग-अलग देशों से भारतीयों को लेकर रवाना भी हो चुके हैं।

बता दें कि यूक्रेन के खारकीव में अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। भारतीय छात्रों को बचाने की कोशिश जारी है। सरकार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है । 26 फरवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक हजारों की तादाद में भारतीयों की वतन वापसी करवाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें – कौन था नवीन शेखरप्पा, मौत से तीन घंटे पहले परिवार से की थी बात, किराना लेने निकला था

Hindi News / National News / नवीन शेखरप्पा का शव कैसे आएगा भारत? रक्षा मंत्री बोले- यूक्रेन में नहीं एयर स्ट्रिप, लैंड नहीं कर सकते विमान

ट्रेंडिंग वीडियो