Rahul Gandhi: दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अचानक एक केवेंटर्स की दुकान पहुंच गए, यहां पर उन्होंने कोल्ड कॉफी भी बनाई। कांग्रेस सांसद ने केवेंटर्स ब्रांड की दुकान में जाने और उसके ओनर्स से चर्चा का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं? केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने हाल ही में मेरे साथ कुछ मूल्यवान जानकारी साझा की। केवेंटर्स जैसे निष्पक्ष व्यवसायों ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाया है। हमें उनका समर्थन करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केवेंटर्स के ऑनर्स से भी बात की। इस दौरान जब राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप केवेंटर्स में निवेश करना चाहते है? इस पर कांग्रेस सांस ने कहा कि नहीं मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं। राहुल गांधी ने ऑनर्स के पूछा कि मुझे आप लोग बताएं कि आप क्या करते हैं? इसके आलावा राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मूल रूप से दो प्रकार के व्यवसाय है। एक तो एकाधिकार वाली राजनीतिक कंपिनयां है और फिर कुछ ऐसे लोग है जो वास्तविक व्यवस्याएं है जो ऐसे माहौल में कुछ बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो मुश्किल है।
भारत जोड़ों यात्रा के अनुभव को किया शेयर
व्यवसायियों के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला। इस दौरान छोटे बच्चों से पूछा कि वे क्या करना चाहते हैं? उनमें से अधिकांश इंजीनियर, डॉक्टर, वकील या फिर सैनिक बनना चाहते थे। किसी ने यह नहीं कहा कि वे बिजनेसमैन बनना चाहते हैं।
कई लोगों के पास पैसे नहीं है-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप जैसे किसी व्यक्ति के लिए जो अपना खुद का काम करना चाहता है, उसे फंडिंग मिलना बहुत मुश्किल है। कई प्रतिभाशाली लोगों के पास पैसे ही नहीं हैं। राहुल गांधी ने शॉप के आस-पास रहने वाले लोगों से भी बातचीत की। साथ ही उसी बल्डिंग में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से भी बात की। राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट को लेकर भाषण दिया था, देखें वीडियो…
इन जगहों पर जा चुके हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई जगहों पर पहुंचकर उनके मालिकों और मजदूरों से बात कर चुके हैं। इससे पहले राहुल गांधी मोची की दुकान, एक गैराज में पहुंचकर बाइक रिपेयरिंग और दिल्ली के मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। कांग्रेस नेता ने अंबाला से चंडीगढ़ से ट्रक से सफर तय किया था। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को सुना था।