scriptप्रधानमंत्री मोदी ने की ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा, कहा-“राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है” | PM Modi on Trump assassination attempt says Violence has no place in politics | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने की ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा, कहा-“राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है”

Modi on Trump assassination attempt: प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया, “अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।

नई दिल्लीJul 14, 2024 / 08:58 am

Anish Shekhar

Modi on Trump assassination attempt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया, “अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।” शनिवार को पेंसिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली में बोलते समय ट्रंप पर गोली चलाई गई। 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा है कि गोली उनके दाहिने कान में लगी। रैली के दृश्यों में सुरक्षा अधिकारी उन्हें राज्य से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे, उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था। हमलावर द्वारा कई राउंड फायर किए जाने के कारण एक राहगीर की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गोली मार दी, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प, पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जब एक शूटर ने हत्या के प्रयास में उन्हें निशाना बनाकर कई गोलियाँ चलाईं। गोलीबारी में एक दर्शक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के जासूसों ने शूटर को गोली मार दी। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा शूटर की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है। जैसे ही पहली गोली चली, डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना कान पकड़ लिया। काले सूट पहने एजेंटों ने उन्हें कवर किया। वे उन्हें रैली स्थल से दूर एक प्रतीक्षारत एसयूवी में ले गए।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की चोट गंभीर नहीं है। ट्रंप ने बाद में अपनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर लिखा कि एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल ऐप पर लिखा, “मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।” ट्रंप ने कहा कि”मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैंने एक तेज़ आवाज़ और गोली की आवाज़ सुनी और तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई है। यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा कृत्य हो सकता है,”

Hindi News / National News / प्रधानमंत्री मोदी ने की ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा, कहा-“राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है”

ट्रेंडिंग वीडियो