पीएम मोदी ने कोरोना से जंग में तीन सी का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि, हमें, क्रिएटिव, कलेक्टिव और कॉपरेटिव अप्रोच से करना होगा काम। ताकि कोरोना से जंग में जीत सकें।
यह भी पढ़ें – कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
– बच्चों को टीकाकरण के लिए स्कूलों में चलाना होगा अभियान।
– अस्पतालों में भर्ती मरीजों में गंभीर मरीजों का शत प्रतिशत आरटीपीसीआर टेस्ट हो।
– सार्वजनिक स्थानों पर कोविड एप्रोपिएड भिहेवियर को अपनाना होगा।
– सभी eligible बच्चों को टीका हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए हमें स्कूल मे ड्राइव भी चलानी होगी
– टीचर और परिजनों को भी इसके लिए तैयार रहना होगा
पेट्रोल डीजल का बोझ कम करने के लिे केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी नवंबर में कम की थी। इसके साथ ही राज्य सरकारों से भी अनुरोध किया था। कुछ राज्यों ने तो भारत सरकार की भावना के अनुरूप टैक्स कम कर दिया गया, लेकिन कुछ राज्यों ने इसका लाभ लोगों को नहीं दिया। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतें दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा है।
इन राज्यों के लोगों के साथ अन्याय भी है। इससे पड़ोसी राज्यों को भी नुकसान होता है। जो राज्य टैक्स में कटौती करते हैं, उन्हें राजस्व की हानि होती है।
यह भी पढ़ें – 108 पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, हेट पॉलिटिक्स रोकने की अपील
जनहित में सभी राज्य तेल पर वेट कम करें
केरल, तेलंगाना समेत कई राज्यों ने एक्साइज ड्यूटी नहीं घटाई, जिससे इन प्रदेशों की जनता को खूब नुकसान हुआ। अब आप लोगों से निवेदन है कि, आप जो काम नवंबर में करना था उसे अब लागू करें।