पीएम नरेंद्र मोदी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। वहीं पीएम मोदी की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 2.23 करोड़ रुपए है। यह जानकारी पीएमओ कार्यालय की ओर से साझा की गई है। इसके मुताबिक, मोदी की संपत्ति में एक साल के भीतर 26 लाख रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें – जन्मदिन विशेष : क्या है पीएम नरेंद्र मोदी की इतनी लोकप्रियता का राज
पीएम मोदी खुद को मिले सभी कीमती तोहफों को ऑक्शन के जरिए बेच देते हैं। इससे मिली धन राशि को भी वे जरूरी कामों में खर्च करते हैं। गंगा की सफाई हो या फिर जरूरमंदों के लिए कुछ करना। इस राशि का वहन इसी तरह के कार्यों में किया जाता है।
जहां तक जमीन या घर की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी नगर स्थिति अपने नाम की जमीन को दान कर दिया है। पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।
पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपए में से अधिकांश कैश बैंक खातों में जमा है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के पास कुल नकदी तो देखें, यह महज 35,250 रुपए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी बॉन्ड , शेयर या फिर म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है। हालांकि पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपए के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) हैं। जबकि, उनकी 1,89,305 रुपए की जीवन बीमा की पॉलिसी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खुद का कोई वाहन नहीं है। हालांकि, वे सरकार की ओर से दी गई रेंज रोवर कार में सफर करते हैं। जो पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।
पीएमओ की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक पीएम मोदी की घोषित संपत्ति में उनके पास चार सोनी की अंगूठी हैं। इनकी कीमत 1.73 लाख रुपए बताई जाती है।
31 मार्च 2022 की स्थिति के मुताबिक, पीएम मोदी के पास कुल 2,23,82,504 की कुल संपत्ति है। पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में कुल 26.13 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, अमित शाह, राहुल गांधी सहित दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं