राष्ट्रीय

अक्टूबर में इस दिन जारी होगी PM Kisan की 18 वीं किस्त, रखें ये कागजात दुरस्त, वरना होगी परेशानी

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 18th Installment: मोदी सरकार की तरफ से 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका मकसद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर करोड़ों किसानों को मदद पहुंचाना था। इस योजना के जरिए उनके खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 05:49 pm

Paritosh Shahi

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 18th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत करोड़ों किसानों को सरकार हर वर्ष 6 हजार रुपये देती है। नियम के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को E-KYC और जमीन का सत्यापन करवाना जरूरी होता है। अगर किसान ये दोनों काम नहीं करवाते हैं तो उनकी किस्त अटक सकती है। सूत्रों के मुताबिक PM Kisan की 18वीं किस्त अगले माह अक्टूबर में जारी होने की संभावना है। ऐसे में यदि आप E-KYC नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है।

तीन किस्तों में मिलता है

किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। PM Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। सरकार इस पैसों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में रिलीज करती है। सालाना 6 हजार पाने के लिए लाभार्थियों को दो काम करवाने जरूरी हैं।

E-KYC बेहद जरूरी

E-KYC के माध्यम से आप अपने Aadhar Card और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पहचान की पुष्टि करते हैं। E-KYC करना बेहद आसन है। इसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। यदि आप खुद से यह काम नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर अपने बैंक में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। वहां आपको E-KYC फॉर्म भरना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी।

जमीन का सत्यापन जरूरी

पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को E-KY के साथ ही जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में अगर आपने ये काम नहीं करवाया गया तो आपकी 18वीं किस्त अटक सकती है।

जल्दी जारी की जाएगी 18वीं किस्त

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका मकसद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर करोड़ों किसानों को मदद पहुंचाना था। इस योजना के जरिए उनके खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। अब तक केंद्र सरकार की तरफ से 17 किस्त जारी हो चुकी हैं और बताया जा रहा है कि जल्दी ही 18वीं किस्त जारी की जाएगी।

किसी भी मदद के लिए यहां करें कर सकते हैं संपर्क

इस योजना का लाभ उठाने में अगर आपको को परेशानी हो रही है तो आप 14599 पर कॉल या helpdesk@csc.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / अक्टूबर में इस दिन जारी होगी PM Kisan की 18 वीं किस्त, रखें ये कागजात दुरस्त, वरना होगी परेशानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.