तीन किस्तों में मिलता है
किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। PM Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। सरकार इस पैसों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में रिलीज करती है। सालाना 6 हजार पाने के लिए लाभार्थियों को दो काम करवाने जरूरी हैं।
E-KYC बेहद जरूरी
E-KYC के माध्यम से आप अपने Aadhar Card और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पहचान की पुष्टि करते हैं। E-KYC करना बेहद आसन है। इसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। यदि आप खुद से यह काम नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर अपने बैंक में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। वहां आपको E-KYC फॉर्म भरना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी।
जमीन का सत्यापन जरूरी
पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को E-KY के साथ ही जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में अगर आपने ये काम नहीं करवाया गया तो आपकी 18वीं किस्त अटक सकती है।
जल्दी जारी की जाएगी 18वीं किस्त
केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका मकसद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर करोड़ों किसानों को मदद पहुंचाना था। इस योजना के जरिए उनके खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। अब तक केंद्र सरकार की तरफ से 17 किस्त जारी हो चुकी हैं और बताया जा रहा है कि जल्दी ही 18वीं किस्त जारी की जाएगी।
किसी भी मदद के लिए यहां करें कर सकते हैं संपर्क
इस योजना का लाभ उठाने में अगर आपको को परेशानी हो रही है तो आप 14599 पर कॉल या helpdesk@csc.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।