scriptPM Kisan Samman Nidhi: PM मोदी ने किसानों के खातें में डाले 2 हजार रुपये, इस Link से चेक करें स्टेटस | PM Kisan Samman Nidhi: PM Modi put 2 thousand rupees in the accounts of farmers | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Kisan Samman Nidhi: PM मोदी ने किसानों के खातें में डाले 2 हजार रुपये, इस Link से चेक करें स्टेटस

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत 5 अक्टूबर को वाशिम से योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 20,000 करोड़ से अधिक की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 02:47 pm

Ashib Khan

pm kisan samman nidhi

pm kisan samman nidhi

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 5 अक्टूबर को वाशिम से योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 20,000 करोड़ से अधिक की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो कि तीन किस्तों में बराबर दी जाती है। वहीं 17वीं किस्त वाराणसी से 18 जून को जारी की गई थी।

M-KISAN बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे देखें:       

PM Kisan Samman Nidhi Yojana बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के सभी स्टेप यहां दिए गए है, जिसकी मदद से आप अपना स्टेटस देख सकते है।
  1. सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाएं।
  1. इसके बाद आप होमपेज पर बने “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं। 
  2. फिर “Beneficiary Status” लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
  4. यहां आपकी भुगतान की स्थिति दिखाई देगी, जहां आप देख सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं।
e-KYC करवाना अनिवार्य
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यदि आप इस योजना के लाभार्थी है और आपने यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है तो अभी आप ई-केवाईसी करवा लें और इस योजना का लाभ उठाएं। 

Hindi News / National News / PM Kisan Samman Nidhi: PM मोदी ने किसानों के खातें में डाले 2 हजार रुपये, इस Link से चेक करें स्टेटस

ट्रेंडिंग वीडियो