फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी और सट्टेबाजी का बाजार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मजबूती का दावा तो कर रहा है, लेकिन एग्जिट पोल पर 400 के दावों को सीधी टक्कर दे रहा है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार BJP को 304 से 306 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को केवल 50 सीटों पर जितने का दावा किया जा रहा है। दूसरी तरफ एग्जिट पोल ने BJP को 400 पार तक के दावे किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कल रिजल्ट के समय किसकी भविष्यवाणी सटीक होती है। सट्टा बाजार के मुताबिक UP में भाजपा को 80 सीटों में से 62 से 65 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है।
बीजेपी का ये बड़ा दावा
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया था कि बीजेपी 400 पार यानि 400 से अधिक सीटें जीतेगी। भारतीय जनता पार्टी ने देश में 370 और राम मंदिर के निर्माण के कारण यह दावा किया था। फलोदी सट्टा बाजार एक लंबे समय से स्थापित सट्टेबाजी का बाजार है। यहां चुनाव के दौरान सभी लोकसभा सीटों सहित विभिन्न आयोजनों और दावा लगाए जाते हैं। सट्टा बाजार में सट्टेबाज़ी की दरें कई कारकों के आधार पर होती है। इसमें उम्मीदवार की लोकप्रियता, जाति-आधारित समर्थन, पार्टी की ताकत, चुनाव प्रचार रैलियों में मतदाता समर्थन और स्थिति शामिल है। मौजूदा दरें 7 मतदान चरणों के बाद की संख्याओं को दर्शाती हैं।
Disclaimer: सट्टा बाजार का आंकलन इससे जुड़े लोगों की दिलचस्पी के बेस पर निर्भर होता है। इसके आंकड़े किसी सर्वे या Poll से नहीं लिए गए हैं। ऐसे में इस तरह के आंकलन और नतीजों के सही होने के आसार बहुत कम होते हैं।