यूपी-राजस्थान में पेट्रोल के दाम में कमी
रविवार को राजस्थान, यूपी, आंध्रा प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखने को मिला है। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल पेट्रोल 96.47 रुपये और एक लीटर डीजल 89.66 रुपए में बिक रहा है। वहीं, राजस्थान में भी रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 पैसे की कमी देखी गई है। राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.37 रुपये और एक लीटर डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि समूचे राजस्थान में पेट्रोल 109.57 रुपये की औसत कीमत पर बेचा जा रहा है।
बिहार- छत्तीसगढ़ में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं,बिहार, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। बता दें कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले कभी भी ईंधन के दामों में 10 रुपये तक की कमी कर सकती है। देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।