scriptGood News: राजमार्ग होंगे टोल प्लाजा मुक्त, जानिए अब आपका कैसे बचेगा टोल? | Now National Expressway and Highways Will Be Toll Free First In Rajasthan Know Modi Government New Plan | Patrika News
राष्ट्रीय

Good News: राजमार्ग होंगे टोल प्लाजा मुक्त, जानिए अब आपका कैसे बचेगा टोल?

Expressway and Highways Will Be Toll Free : केंद्रीय राजमार्गों को मोदी सरकार नए वित्तीय वर्ष से टोल प्लाजा मुक्त करने जा रही है। इसके लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस का प्रयोग किया जाएगा।

Jan 06, 2024 / 10:46 am

Anand Mani Tripathi

now_national_expressway_and_highways_will_be_toll_free_first_in_rajasthan_know_modi_government_new_plan_.png

Expressway and Highways Will Be Toll Free : केंद्रीय राजमार्गों को मोदी सरकार नए वित्तीय वर्ष से टोल प्लाजा मुक्त करने जा रही है। इसके लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस का प्रयोग किया जाएगा। इसकी सबसे पहले शुरुआत दिल्ली-जयपुर और बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे से की जाएगी। टोल की सटीक गणना के लिए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जियोफेंसिंग का काम शुरू हो गया है। देश में करीब 18 लाख वाहनों में जीपीएस लगाया जा चुका है। इन्हीं वाहनों से सबसे पहले जीपीएस आधारित टोल वसूलने का काम शुरू किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि जितना किलोमीटर आप टोल रोड प्रयोग करेंगे। अब उतना ही टोल आपको देना होगा।

गडकरी ने किया था एलान
संसद में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के हर राजमार्ग को टोल प्लाजा से मुक्त करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मार्च 2024 से नए प्रणाली काम करना शुरू कर देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन सचिव अनुराग जैन ने भी बताया है कि मार्च से वह जीपीएस टोल सिस्टम लागू करने जा रहे है।

क्या है जियोफेंसिंग?
जियोफेंसिंग उपग्रह आधारित एक प्रणाली है। इसमें एक विशेष क्षेत्र में उपग्रह के माध्यम से भौगोलिक सीमा बनाई जाती है। इस क्षेत्र में जो भी तंत्र आएगा वह रिकार्ड में आ जाएगा। इसके आधार पर ही एक से दूसरे छोर की दूरी की गणना होगी। इसी गणना के आधार पर टोल भुगतान होगा।

Hindi News / National News / Good News: राजमार्ग होंगे टोल प्लाजा मुक्त, जानिए अब आपका कैसे बचेगा टोल?

ट्रेंडिंग वीडियो