गडकरी ने किया था एलान
संसद में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के हर राजमार्ग को टोल प्लाजा से मुक्त करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मार्च 2024 से नए प्रणाली काम करना शुरू कर देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन सचिव अनुराग जैन ने भी बताया है कि मार्च से वह जीपीएस टोल सिस्टम लागू करने जा रहे है।
क्या है जियोफेंसिंग?
जियोफेंसिंग उपग्रह आधारित एक प्रणाली है। इसमें एक विशेष क्षेत्र में उपग्रह के माध्यम से भौगोलिक सीमा बनाई जाती है। इस क्षेत्र में जो भी तंत्र आएगा वह रिकार्ड में आ जाएगा। इसके आधार पर ही एक से दूसरे छोर की दूरी की गणना होगी। इसी गणना के आधार पर टोल भुगतान होगा।