केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए कुछ गाइडलाइन भी जारी की हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से इस बीमारी से सर्तक रहने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि वायनाड से नोरोवायरस के 13 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह पशु जनित बामारी है, जो दूषित पानी और भोजन से फैलती है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन हमें साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जार्ज की अध्यक्षता में एक बैठक में आज वायनाड में स्थिति का आकलन किया। विभाग का कहना है कि सुपर क्लोरीनेशन सहित गतिविधियां चल रही हैं। पानी पीने के स्रोतों को स्वच्छ रखने की जरूरत है। इसके साथ ही लोगों को भी सर्तक रहने होगा क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।