एनआई से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी मोहम्मद शफी वानी की पांच संपत्तियों को जब्त किया गया है। वहीं तीन संपत्ति पुलवामा के निवासी मोहम्मद टिक्का खान की हैं। जम्मू में एनआईए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर यूए (पी) अधिनियम, 1967 की धारा 33 (1) के तहत इन्हें जब्त किया गया है।
पाकिस्तानी आतंकी छुड़ाने के लिए किया था हमला
लश्कर ए तैयबा आतंकी मोहम्मद शफी वानी और मोहममद टिक्का खान ने पाकिस्तानी आतंकी नवीन जटट उर्फ अबू हंजला को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला किया था। 6 फरवरी 2018 को हंजला को छुड़ाने की कोशिश की थी। इसके बाद 8 फरवरी 2018 को इन्हें हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।