इसी साल जुलाई महीने में तेलंगाना के निजामाबाद पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) के तहत PFI के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। FIR के अनुसार निजामाबाद में उस्मानिया मस्जिद के पास एक घर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही थी, जिसको लेकर अब्दुल कादर सहित PFI के 27 से सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया है।
FIR के अनुसार इससे पहले PFI के सदस्यों के आवासों में छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, दो खंजर, 8,31,500 रुपए नगद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निजामाबाद में उस्मानिया मस्जिद के पास वाले घर के मालिक अब्दुल खादर ने स्वीकार किया कि PFI से जुड़े कुछ सदस्यों ने उसे 6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की, जिसके एवज में उन लोगों ने उसके घर का यूज PFI से जुड़े लोगों के साथ बैठक करने और प्रशिक्षण देने में किया है।