scriptमहाराष्ट्र का सीएम कौनः भाजपा की स्ट्राइक रेट ने टाली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लड़ाई, पार्टी ओबीसी चेहरे पर खेल सकती है दांव | Next CM of Maharashtra: BJP strike rate has postponed the fight for CMs chair, party may bet on OBC face | Patrika News
राष्ट्रीय

महाराष्ट्र का सीएम कौनः भाजपा की स्ट्राइक रेट ने टाली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लड़ाई, पार्टी ओबीसी चेहरे पर खेल सकती है दांव

Next CM of Maharashtra: महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व महायुति की महाविजय के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसी तरह की लड़ाई के आसार अब कम ही हैं।

मुंबईNov 24, 2024 / 11:53 am

Shaitan Prajapat

Who will be the next CM of Maharashtra: महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व महायुति की महाविजय के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसी तरह की लड़ाई के आसार अब कम ही हैं। भाजपा ने अकेले 133 सीटें लाकर सहयोगी दलों के दबाव को पूरी तरह से टाल दिया है। भाजपा ऐसी स्थिति में है कि वो निर्दलीयों के सहारे भी सरकार बना सकती है। माना जा रहा है कि इस हालात में एकनाथ शिंदे और अजित पवार किसी तरह की प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं कर पाएंगे। हालांकि, तीनों दलों में जिस तरह से चुनाव के दौरान तालमेल देखने को मिला, उससे सब कुछ मिल बैठकर सहजता से तय होने के आसार दिखते हैं। शानदार नतीजों के बाद भाजपा एक बार फिर अपना मुख्यमंत्री बनाने की स्थिति में आ गई है। देवेंद्र फडणवीस सबसे प्रबल दावेदार हैं। अगर उन्हें पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर किसी नई जिम्मेदारी के लायक समझती है तो फिर किसी नए ओबीसी चेहरे पर पार्टी दांव भी खेल सकती है।

स्ट्राइक रेट ने टाली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लड़ाई

भाजपा ने 89 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट के साथ 148 में से 133 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया तो एकनाथ शिंदे नेतृत्व शिवसेना ने 81 में से 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 में 41 सीट जीतने में सफल रही। भाजपा रणनीतिकारों ने शुरू से कम से कम 100 सीट जीतने की कोशिश थी ताकि मुख्यमंत्री पद पर गठबंधन में किसी तरह की दबाव की राजनीति न झेलनी पड़े। नतीजों में भाजपा को उम्मीदों से भी ज्यादा सफलता मिली है। चूंकि शिंदे और अजित पवार आज जिस मजबूत स्थिति में पहुंचे हैं, उसके पीछे भाजपा का ही सपोर्ट है, ऐसे में दोनों सहयोगी दल किसी तरह की टकराव की जगह भाजपा के बनाए रोडमैप पर ही चलेंगे, ऐसा जानकारों का कहना है।
यह भी पढ़ें

Jharkhand: ‘मंईयां’ ने भर दी हेमंत-कल्पना की ‘झोली’, BJP का बेटी-माटी पर कब्जा का नरेटिव विफल


वानखेड़े स्टेडियम में शपथ

सूत्रों का कहना है कि 25 नवंबर तक नई महायुति सरकार की शपथ हो सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक ही है। ऐसे में इसके पहले शपथ ग्रहण होने की संभावना है। वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है।

Hindi News / National News / महाराष्ट्र का सीएम कौनः भाजपा की स्ट्राइक रेट ने टाली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लड़ाई, पार्टी ओबीसी चेहरे पर खेल सकती है दांव

ट्रेंडिंग वीडियो