नई दिल्ली विधानसभा सीट का रहा है यह इतिहास
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट ने पिछले 6 विधानसभा चुनाव में दिल्ली को सीएम दिया है। इस सीट से तीन बार कांग्रेस से शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही हैं। यह सीट उनकी विरासत बन गई थी। लेकिन बाद में यह केजरीवाल की सीट बन गई। वह यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं।
इस बार मुकाबला होगा दिलचस्प
बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा। यहां से आप से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट देकर यहां से मुकाबला दिलचस्प कर दिया है। संदीप के पास अपनी पुरानी विरासत को फिर से हासिल करने की चुनौती भी है।
BJP से प्रवेश वर्मा को मिल सकता है टिकट
बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है। बता दें कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। ऐसे में यदि बीजेपी प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाती है तो उनके सामने भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है।