scriptभूकंपग्रस्त तुर्की में सफलतापूर्वक ‘ऑपरेशन दोस्त’ कंप्लीट कर भारत लौटी NDRF टीम, हुआ जोरदार स्वागत | NDRF team returns to India after completing 'Operation Dost' in Turkey | Patrika News
राष्ट्रीय

भूकंपग्रस्त तुर्की में सफलतापूर्वक ‘ऑपरेशन दोस्त’ कंप्लीट कर भारत लौटी NDRF टीम, हुआ जोरदार स्वागत

Operation Dost in Turkey: भूकंपग्रस्त तुर्की में राहत-बचाव कार्य के लिए भारतीय टीम वापस लौट गई है। तुर्की में ऑपरेशन दोस्त चला रही एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को स्वदेश लौटी। एनडीआरएफ जवानों का पहला सी-17 ग्लोबमास्टर विमान सुबह 9:00 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा।
 

Feb 17, 2023 / 01:02 pm

Prabhanshu Ranjan

operation_dost.jpg

NDRF team returns to India after completing ‘Operation Dost’ in Turkey

Operation Dost in Turkey: ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंपग्रस्त तुर्की की राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए गई एनडीआरएफ की पहली टीम शुक्रवार को स्वदेश लौटी। टीम के जांबाज सदस्य और दो खोजी कुत्ते भारत लौट आए हैं। बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आने के 24 घंटे के भीतर भारत ने एनडीआरएफ की टीमें भेजकर तुर्की में ऑपरेशन दोस्त शुरू किया था। तुर्की में भूकंप के बाद पहुंची एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने अपने साहसी कार्यों से कई जाने बचाईं। करीब 10 दिनों तक सफल तरीके से ऑपरेशन दोस्त चलाकर एनडीआरएफ की एक टीम शुक्रवार को भारत लौट आई है। एनडीआरएफ जवानों का पहला सी-17 ग्लोबमास्टर विमान सुबह 9:00 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। भारत लौटी एनडीआरएफ की टीम का हिंडन एयरफोर्स एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। तुर्की में टीम की स्वदेश वापसी के दौरान लोगों ने ताली बजाकर उन्हें विदा किया।


गोविंदपुरम स्थित बटालियन के लिए हुए रवाना

भारत लौटे एनडीआरएफ के जवानों का हिंडन एयरफोर्स में हवाई पट्टी पर एनडीआरएफ के आला अधिकारियों ने ऑपरेशन दोस्त को सफल बनाने पर जोरदार स्वागत किया। एनडीआरएफ के जवान हिंडन एयरपोर्ट से वायु सेना के अधिकारियों से मुखातिब होने के बाद गोविंदपुरम स्थित बटालियन के लिए रवाना हो गए।


एनडीआरएफ ने ट्वीट कर दी जानकारी


एनडीआरएफ ने ट्वीट करते हुए ऑपरेशन दोस्त की सफलता और भारतीय टीम की स्वदेश वापसी की जानकारी दी है। ट्वीट में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान दिख रहे हैं। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें तुर्की के अंडान एयरपोर्ट पर तुर्की के लोग खड़े होकर ताली बजाते हुए भारतीय जवानों को विदा कर रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/OperationDost?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

तुर्की भूकंप में 40 हजार से अधिक लोगों की मौत

इसी महीने 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने दोनों देशों में भारी तबाही मचाई। जानकारी के अनुसार इस भूकंप से अबतक 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भूकंप के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए तुर्की और सीरिया को मदद का भरोसा दिलाया था और इसके तुरंत बाद भारत ने ऑपरेशन दोस्त की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें – तुर्की-सीरिया में मौत का आंकड़ा 41 हजार पार, 212 घंटे बाद बुजुर्ग को मलबे से सुरक्षित निकाला

 

Hindi News / National News / भूकंपग्रस्त तुर्की में सफलतापूर्वक ‘ऑपरेशन दोस्त’ कंप्लीट कर भारत लौटी NDRF टीम, हुआ जोरदार स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो