scriptमुहर्रम : दिल्ली में आज बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी | muharram procession delhi police issues traffic advisory must read route diversion plan | Patrika News
राष्ट्रीय

मुहर्रम : दिल्ली में आज बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुहर्रम के मौके पर शहर भर में निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे इन रास्तों से होकर ना गुजरें, वरना जाम में फंस सकते हैं।

Jul 29, 2023 / 07:52 am

Shaitan Prajapat

Delhi Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory: देशभर में आज, शनिवार को मुर्हरम मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। सबसे बड़ा जुलुस पुरानी दिल्ली से निकाला जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस ने मोहर्रम जुलूस को ध्यान में रखते हुए 29 जुलाई को ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से तय समय के दौरान निर्धारित या वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है। जाम में फंसने और परेशानियों से बचने के लिए पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी का खास ध्यान रखे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी शनिवार दोपहर बाद से पहाड़गंज के बजाय अजमेरी गेट की तरफ से जाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-NCR समेत 26 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र-गुजरात में हाई अलर्ट, इन इलाकों में तूफान आने के आसार

यह भी पढ़ें

दिल्ली के पॉश इलाके में 25 वर्षीय छात्रा का दिनदहाड़े मर्डर, लोहे के रॉड से किया हमला, मची सनसनी

Hindi News / National News / मुहर्रम : दिल्ली में आज बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो