scriptदेश के चार शहरों में NCB ने 30 हजार किलो जब्त ड्रग्स किया नष्ट, वर्चुअली रूप से मौजूद रहे अमित शाह, देखें Video | More than 30000 kgs of Seized Drugs Destroyed by NCB Across 4 Location | Patrika News
राष्ट्रीय

देश के चार शहरों में NCB ने 30 हजार किलो जब्त ड्रग्स किया नष्ट, वर्चुअली रूप से मौजूद रहे अमित शाह, देखें Video

NCB Action on Seized Drugs: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज देशभर में जब्त किए करीब 30 हजार किलो ड्रग्स को नष्ट किया। ड्रग्स को नष्ट किए जाने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअली रूप से मौजूद थे।

Jul 30, 2022 / 05:37 pm

Prabhanshu Ranjan

photo_6280468035299030117_x.jpg

More than 30000 kgs of Seized Drugs Destroyed by NCB Across 4 Location

NCB Action on Seized Drugs: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज देश के चार शहरों में बीते दिनों जब्त की गई 30 हजार किलो ड्रग्स को नष्ट किया। चंडीगढ़ में ड्रग्स को नष्ट करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौके पर मौजूद रहे। चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली, चेन्नई और गुवाहटी में भी जब्त ड्रग्स को नष्ट किया गया। इन जगहों पर ड्रग्स के नष्टीकरण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअली रूप से मौजूद रहे।

बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एनसीबी ने 75 हजार किलो नशीले पद्वार्थों को नष्ट करने का संकल्प लिया था। आज की कार्रवाई इसी संकल्प के तहत की गई। इस दौरान चंडीगढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भी होम मिनिस्टर अमित शाह शामिल हुए।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

29 जुलाई तक 51217 किलो ड्रग्स किया जा चुका था नष्ट्र-
एनसीबी के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। इसी महोत्सव के तहत एनसीबी ने 75 हजार नशीले पदार्थों को नष्ट करने का संकल्प लिया था। एनसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस संकल्प के तहत 29 जुलाई तक एनसीबी ने 51217 किलोग्राम के अधिक ड्रग्स व नशीले दवाओं को नष्ट कर दिया है। आज देश के चार शहरों में 30 हजार किलो से ज्यादा ड्रग्स नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ेंः ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत, पासपोर्ट लौटाने के आदेश जारी

75 हजार किलो ड्रग्स नष्ट करने का लक्ष्य हुआ पूरा-
एनसीबी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज नष्ट किए गए 30 हजार किलो ड्रग्स के साथ ही 75 हजार किलो के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। आजादी के 75वें वर्ष में 75 हजार किलो नशीले पदार्थ नष्ट करने के लक्ष्य के मुकाबले एनसीबी ने आज तक करीब 80 हजार किलो नशीले पदार्थ को नष्ट कर लिया। चंडीगढ़ में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः NCB का आरोप, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को लगाई ड्रग्स की लत, कई बार लाकर दिया गांजा

Hindi News / National News / देश के चार शहरों में NCB ने 30 हजार किलो जब्त ड्रग्स किया नष्ट, वर्चुअली रूप से मौजूद रहे अमित शाह, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो