राष्ट्रीय

केन्द्र सरकार ने किया गेहूं और सरसों की MSP बढ़ाने का ऐलान

एमएसपी बढ़ाने के बाद गेहूं का नया खरीद मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल तथा सरसों का खरीद मूल्य 5,050 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

Sep 08, 2021 / 04:40 pm

सुनील शर्मा

Neither the rain nor the effect of freezing, these conditions of crops

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केबिनेट कमेटी ऑन इकॉनोमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक के बाद केन्द्र सरकार ने मौजूदा फसल वर्ष (वर्ष 2021) के लिए गेहूं और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सरकारी घोषणा के अनुसार गेहूं की एमएसपी 40 रुपए प्रति क्विंटल तथा सरसों की एमएसपी 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है। एमएसपी बढ़ाने के बाद गेहूं की नया खरीद मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल तथा सरसों का खरीद मूल्य 5,050 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि CCEA ने वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 के लिए छह रबी उपजों की एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया है। गेहूं की एमएसपी पिछले सीजन में 1,975 रुपए प्रति क्विंटल थी जो 40 रुपए की वृद्धि के बाद अब 2,015 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। सरकार के अनुसार प्रति क्विंटल गेहूं की अनुमानित लागत 1008 रुपए प्रति क्विंटल मानी गई है। इसी तरह सरसों की फसल के लिए भी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एमएसपी की नई दर 5,050 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय किया।
यह भी पढ़ें

अब महिलाएं भी NDA में एंट्री ले सकेंगी, केन्द्र सरकार ने बनाई नई पॉलिसी

उल्लेखनीय है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सरकार द्वारा तय की गई वह कीमत है जिस पर सरकार फसल की खरीद करती है। वर्तमान में खाद्य फसलों और तिलहन सहित 23 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाती है। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा ऐसे समय पर की है जबकि कृषि विधेयकों को लेकर किसान मोदी सरकार से नाराज चल रहे हैं और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मद्रास हाईकोर्ट ने कहा, सभी सरकारी दस्तावेजों में मां के नाम का भी कॉलम होना चाहिए

मंगलवार को करनाल में हुई थी किसान महापंचायत
नए कृषि विधेयकों में एमएसपी को अनिवार्य नहीं बनाते किसानों को अपनी फसल मनचाही मंडी में ले जाकर बेचने की अनुमति दी गई है। किसान संगठन इन विधेयकों को किसानों के खिलाफ साजिश मानते हुए इनका विरोध कर रहे हैं और इसी क्रम में मंगलवार को करनाल में किसान महापंचायत भी रखी गई थी।

Hindi News / National News / केन्द्र सरकार ने किया गेहूं और सरसों की MSP बढ़ाने का ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.