scriptकिसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, ADB के साथ मिल कर 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर किए हस्ताक्षर | Modi government's big gift to farmers, ADB signed a loan of 98 million dollars | Patrika News
राष्ट्रीय

किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, ADB के साथ मिल कर 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर किए हस्ताक्षर

भारत के स्वच्छ पौध कार्यक्रम के निर्माण के लिए ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और ADB के भारत निवासी मिशन के प्रभारी अधिकारी काई वेई येओ ने हस्ताक्षर किए।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 08:05 am

Anish Shekhar

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने आज बागवानी फसल किसानों की प्रमाणित रोग-मुक्त रोपण सामग्री तक पहुँच में सुधार के लिए 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए, जिससे उनकी फसलों की उपज, गुणवत्ता और जलवायु प्रभावों के प्रति लचीलापन बढ़ेगा। भारत के स्वच्छ पौध कार्यक्रम के निर्माण के लिए ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और ADB के भारत निवासी मिशन के प्रभारी अधिकारी काई वेई येओ ने हस्ताक्षर किए।

पौधों के स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा

समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, मुखर्जी ने कहा कि ADB के वित्तपोषण से पौधों के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा जो किसानों की उत्पादकता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है। “यह परियोजना भारत सरकार के आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम (CPP) का समर्थन करती है जो पौधों के स्वास्थ्य प्रबंधन को बढ़ाती है। यह भारत में बागवानी के लिए CPP को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नियामक ढांचे और संस्थागत प्रणालियों को विकसित करने में मदद करेगी।
यो ने कहा, “इस परियोजना में निजी नर्सरियों, शोधकर्ताओं, राज्य सरकारों और उत्पादकों के संघों के साथ गहन परामर्श शामिल होगा, ताकि इसकी सफलता और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।” परियोजना के माध्यम से बढ़ावा दिया जाने वाला पौध स्वास्थ्य प्रबंधन किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल होने में भी मदद करेगा, क्योंकि बढ़ते तापमान से न केवल चरम मौसम की घटनाएँ होती हैं, बल्कि कीट और रोग व्यवहार भी प्रभावित होते हैं। यह रोग मुक्त आधार सामग्री को बनाए रखने के लिए समर्पित स्वच्छ पौध केंद्र स्थापित करके हासिल किया जाएगा। इन केंद्रों में अत्याधुनिक निदान परीक्षण विधियों से सुसज्जित प्रयोगशालाएँ होंगी और इनमें ऐसे विशेषज्ञ होंगे जो स्वच्छ पौध केंद्र संचालन प्रक्रियाओं और निदान परीक्षण प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित हैं। परियोजना एक स्वच्छ पौध प्रमाणन योजना शुरू करेगी, निजी नर्सरियों को मान्यता देगी और उनकी रोपण सामग्री का परीक्षण और प्रमाणन करेगी। इसे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के माध्यम से कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा।

Hindi News / National News / किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, ADB के साथ मिल कर 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर किए हस्ताक्षर

ट्रेंडिंग वीडियो