scriptगृह मंत्रालय ने मुश्ताक अहमद जरगर को घोषित किया ‘नामित आतंकवादी’, कंधार प्लेन हाईजैक में हुआ था रिहा | Ministry Of Home Affairs Declares Mushtaq Ahmed Zargar Designated Terrorist | Patrika News
राष्ट्रीय

गृह मंत्रालय ने मुश्ताक अहमद जरगर को घोषित किया ‘नामित आतंकवादी’, कंधार प्लेन हाईजैक में हुआ था रिहा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी संगठन अलउमर-मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत नामित आतंकवादी घोषित किया है। हाल में एमएचए ने हाफिज सईद के बेटे को भी नामित आतंकी घोषित किया है।

Apr 14, 2022 / 12:25 pm

धीरज शर्मा

Ministry Of Home Affairs Declares Mushtaq Ahmed Zargar Designated Terrorist

Ministry Of Home Affairs Declares Mushtaq Ahmed Zargar Designated Terrorist

आतंकवाद के खिलाफ देश की सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से आतंकवादी संगठन उम्र मुजाहिदीन के प्रमुख कमांडर मुस्ताक अहमद जरगर उर्फ लटरम को नामित आतंकवादी घोषित किया गया है। मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकवाद विशेष अधिनियम कानून के तहत डेजिग्नेटिड आतंकवादी घोषित किया गया है। बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों कुख्यात आतंकवादी सरगना हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को भी डेजिग्नेटिड आतंकवादी घोषित किया था।

कंधार विमान हाईजैक के दौरान रिहा किया गया था जरगर

दरसअसल मुश्ताक अहमद जरगर उन आतंकवादियों में से एक था, जिन्हें 1999 में कंधार में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट हाईजैक मामले में यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार को रिहा करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें – हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी आतंकवादी घोषित, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिफिकेशन

https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कौन है मुश्ताक अहमद जरगर?

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, मुश्ताक अहमद जरगर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके का रहने वाला था। 1985 के दौरान वह आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया और घाटी में भारत के खिलाफ आतंकवादी काम करने लगा।

मो. सईद की बेटी का किया था अपहरण

जरगर ने अपने समूह के साथ मिलकर 12 दिसंबर 1989 को भारत के नवनियुक्त गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद का अपहरण भी किया था। खास बात यह है कि रुबिया के बदले आतंकवादियों ने पुलिस गिरफ्त में मौजूद अपने पांच साथियों की रिहाई की मांग की थी। सरकार को इन आतंकियों को रिहा करना पड़ा तब ही रुबिया सईद की रिहाई हो सकी।

1991 में जरगर ने खुद का आतंकी संगठन बनाया

जरगर ने 1991 में अपना खुद का आतंकवादी संगठन बनाया, जिसका नाम उसने अलवर मुजाहिदीन रखा। इसके बाद जरगर ने जम्मू कश्मीर में ताबड़तोड़ हत्याओं को अंजाम दिया। 15 मई 1992 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तब तक उस पर 3 दर्जन से ज्यादा हत्याओं तथा अन्य संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हो चुके थे।

1999 में भारत सरकार ने कंधार विमान हाईजैक में लोगों की जान के बदले अन्य आतंकियों के साथ जरगर को भी रिहा किया। इसके बाद वो पाकिस्तान चला गया और भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रचता रहा।

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई 26/11 बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के बेटे तल्हा हाफिज सईद को नामित आतंकवादी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें – आतंकी मुर्तजा पुलिस को बुलाता था खटमल, अरबी भाषा के कोड में करता था बात

Hindi News / National News / गृह मंत्रालय ने मुश्ताक अहमद जरगर को घोषित किया ‘नामित आतंकवादी’, कंधार प्लेन हाईजैक में हुआ था रिहा

ट्रेंडिंग वीडियो