scriptWeather Update: लगातार पारा गिरने से ठिठुर रहा राजस्थान-पंजाब, दिल्‍ली में जमा देने वाली सर्दी, IMD का अलर्ट बारिश के साथ गिरेंगे ओले | meteorological department Update: cold havoc continues in delh rajasthan punjab severe cold day, IMDs alert hail will fall with rain | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: लगातार पारा गिरने से ठिठुर रहा राजस्थान-पंजाब, दिल्‍ली में जमा देने वाली सर्दी, IMD का अलर्ट बारिश के साथ गिरेंगे ओले

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश के कई राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। कई इलाकों में बारिश होने से सर्दी तेज हो गई है।

Jan 05, 2024 / 10:14 am

Shaitan Prajapat

weather_forecast0.jpg

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है। राजस्‍थान, हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश सहित कई राज्य कोल्ड डे से ठिठुर रहे है। दिल्ली में जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है। कोहरे के कारण लोगों का बहुत बुरा हाल है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम है। इसके चलते रेलवे और हवाई सेवाएं प्रभावित हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, उत्‍तर भारत में कड़ी सर्दी झेल रही जनता को अभी और ठंड झेलनी पड़ेगी। पहाड़ी राज्‍यों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड और बढ़ने वाली है।

https://twitter.com/ANI/status/1743114838405251306?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


दिल्ली में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में लोग सर्दी से कांप रहे हैं। कपड़ों की कई लेयर के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम है। इसके चलते रेलवे और हवाई सेवाएं प्रभावित हैं। उत्तरी क्षेत्र में कोहरे की स्थिति सहित विभिन्न कारणों से देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गंभीर शीतलहर

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति जारी रह सकती है। उत्तर प्रदेश में तो कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। शुक्रवार को जयपुर सहित कई शहर घने कोहरे की चपेट में है। लोगों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी आ रही है।

यह भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: क्रूड के भाव में तेजी, क्या पेट्रोल और डीजल में आया उछाल?

IMD का अलर्ट बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बारिश के साथ तेज ठंडी पछुआ हवाएं भयंकर ठंड का आलम बनाने वाली हैं। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश के साथ ओले भी गिरने वाले है। माना जा रहा है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अगले 3 दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। अगले दो दिनों तक आसपास आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले शनिवार से मंगलवार तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / National News / Weather Update: लगातार पारा गिरने से ठिठुर रहा राजस्थान-पंजाब, दिल्‍ली में जमा देने वाली सर्दी, IMD का अलर्ट बारिश के साथ गिरेंगे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो