scriptWFI Controversy: भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वृंदा करात सहित कई नेता पहुंचे जंतर-मंतर, धरने पर बैठे पहलवानों का किया समर्थन | many leaders including Bhupendra Singh Hooda joined wrestlers protest at Jantar Mantar | Patrika News
राष्ट्रीय

WFI Controversy: भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वृंदा करात सहित कई नेता पहुंचे जंतर-मंतर, धरने पर बैठे पहलवानों का किया समर्थन

Breaking : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में पहलवानों की याचिका पर उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

Apr 25, 2023 / 03:35 pm

Shaitan Prajapat

Bhupendra Singh Hooda

Bhupendra Singh Hooda

Breaking : दिल्ली के जंतर-मंतर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे है। अब एक बार फिर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अनेक पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। मंगलवार को जंतर मंतर पर पहलवानों का तीसरे दिन भी धरना जारी है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वृंदा करात सहित कई नेताओं पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए है। सोमवार को भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और AIDWA की महिला सदस्यों ने पहलवानों से मिलकर अपना अपना समर्थन दिया था। दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों को खापों का भी समर्थन मिल गया है। पहलवानों ने कहा कि हमारे मंच पर सबका स्वागत है।


भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य नेता पहुंचे जंतर मंतर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य नेता मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल हुए। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने सोमवार को कहा कि पहलवान किसी भी राजनीतिक दल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं जो उनके कारण में शामिल होना चाहता है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


‘खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धरनास्थल पर जाने की इच्छा जताते हुए कहा, यह बड़े अफसोस की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपिंदर सिंह हुड्डा ने भी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

महिला कांग्रेस प्रमुख ने किया धरना स्थल का दौरा

कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, मोदी जी अपनी चुप्पी तोड़िए! दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी जंतर-मंतर पर ‘यौन उत्पीड़न’ के खिलाफ बैठे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख नेता डिसूजा ने भी सोमवार को जंतर-मंतर पर धरना स्थल का दौरा किया।

आप सांसद ने भी किया पहलवानों का समर्थन

आप सांसद सुशील गुप्ता ने भी सोमवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन दिया। गुप्ता ने मांग की कि दिल्ली पुलिस तुरंत बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी गुप्ता ने पहलवानों को अपना समर्थन दिया और विरोध स्थल का दौरा किया। आप की हरियाणा इकाई ने एक बयान में कहा, आप के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने जंतर-मंतर का दौरा किया और आंदोलनकारी पहलवानों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

पहलवानों की गुहार पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, दिल्ली सरकार व दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा, 28 अप्रैल को करेगा सुनवाई



बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

आपको बता दें कि पहलवानों ने पिछली बार अपने आंदोलन में राजनीतिक दलों के शामिल होने से इनकार किया था, लेकिन अब उन्होंने अपना रुख बदल लिया है। खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण सिंह के खिलाफ कुछ महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / National News / WFI Controversy: भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वृंदा करात सहित कई नेता पहुंचे जंतर-मंतर, धरने पर बैठे पहलवानों का किया समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो