scriptPM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ: प्रधानमंत्री ने थपथपाई पीठ, इन विषयों पर हुई बातचीत | Diljit Dosanjh met Prime Minister Narendra Modi, talked on topics including music and yoga | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ: प्रधानमंत्री ने थपथपाई पीठ, इन विषयों पर हुई बातचीत

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को मुलाकात की है। दोनों ने भारत की विशालता और इसकी जीवंतता से लेकर संगीत और योग के लाभों तक कई विषयों पर चर्चा की।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 12:20 pm

Shaitan Prajapat

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को मुलाकात की है। पीएम मोदी और अभिनेता दिलजीत ने भारत की विशालता और इसकी जीवंतता से लेकर संगीत और योग के लाभों तक कई विषयों पर चर्चा की। सिंगर ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफा भी दिया। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की। इन फोटो में वह पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उनका स्वागत करते हुए सत श्री अकाल भी बोलते हैं।

संगीत सहित कई चीजों पर हुई बात

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत ने फोटो शेयर को करते हुए लिखा कि 2025 की शानदार शुरुआत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की। पीएम मोदी ने दिलजीत के साथ अपनी मुलाकात की रिशेयर किया है। प्रधानमंत्री ने इस पर लिखा कि दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और अन्य चीजों से जुड़े हुए हैं।

पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

वीडियो में प्रधानमंत्री दिलजीत की तारीफ करते हुए कहते हैं, जब गांव का कोई भारतीय युवा दुनिया में मशहूर होता है तो अच्छा लगता है। इस दौरान अ​भिनेता अपने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ का जवाब देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप बस लोगों का दिल जीतते जा रहे हैं।

योग के अनुभव का ​हुआ जिक्र

सिंगर दिलजीत ने कहा कि मैं पढ़ता था कि भारत महान है और जब मैं पूरे देश में घूमा, तभी मुझे एहसास हुआ कि यह देश महान क्यों है। अभिनेता की बाते सुनकर प्रधानमंत्री मुस्कुराने लगते है और कहते है कि भारत की विशालता वास्तव में एक ताकत है। हम एक जीवंत समाज हैं। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान दिलजीत को योग के बारे में भी सुना जा सकता है। इस पर पीएम मोदी कहते हैं, जिसने भी योग का अनुभव किया है, वह वास्तव में इसकी शक्ति को पहचानता है।

गुरु नानक की पंक्तियां गाकर सुनाई

पंजाबी सिंगर ने उन पलों को भी याद किया, जब पीएम मोदी ने गंगा नदी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी और मां-बेटे के रिश्ते के बारे में कहा था कि वह इससे अभिभूत हैं। अभिनेता ने गुरु नानक का भावपूर्ण उल्लेख करते हुए पंजाबी में कुछ पंक्तियां गाकर सुनाई। इस पर प्रधानमंत्री ने मेज थपथपाकर तारीफ की।

Hindi News / National News / PM मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ: प्रधानमंत्री ने थपथपाई पीठ, इन विषयों पर हुई बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो