दिल्ली वाले पी गए 400 करोड़ की शराब
नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली में लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की। बड़े होटलों, बार और पार्टी आयोजनों में शराब की खपत सबसे अधिक देखी गई। राजधानी में 400 करोड की शराब बिक्री हुई है।
पिछले साल का तोड़ा रिकॉर्ड
नोएडा वालों ने इस साल 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब पी है। आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 31 दिसंबर को शराब की बिक्री करीब 14 करोड़ रुपये की हुई। एक जनवरी को यह आंकड़ा दो करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया। पिछले साल की बात करें तो 2024 में नए साल पर 14.82 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी।
तेलंगाना में 401 करोड़, कर्नाटक में 308 करोड़ की बिक्री
नए साल के मौके पर कर्नाटक के लोगों ने जमकर शराब पार्टी की है। इस बार कर्नाटक में 308 करोड़ रुपए की शराब बिकी है। जाम छलकाने के बारे में तेलंगाना के लोग भी पीछ नहीं है। तेलंगाना में इस दिन 401 करोड़ की शराब पी गए। वहीं, केरल में भी लोगों ने 108 करोड़ की शराब गट की है। उत्तराखंड में खूब छलके जाम
उत्तराखंड में भी नए साल का जमकर जश्न मनाया गया है। साल के पहले दिन शराब बिक्री से 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व आया है। आबकारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा राजस्व देहरादून और नैनीताल से मिला। 37 हजार से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बेची गई।
यूपी में बिक्री 600 करोड़ की शराब
उत्तर प्रदेश में लोगों ने नए साल के मौके पर खूब शराब पी है। इस दिन करीब 600 करोड़ रुपये की शराब बेची गई। इस बार नोएडा के लोगों ने शराब पीने को रिकॉर्ड बनाया है। आबकारी विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की बिक्री 16 करोड़ रुपये से अधिक रही। बीते वर्ष से यह बहुत ज्यादा है।