scriptनए साल के मौके पर लोगों ने खूब छलकाए जाम, इस राज्य ने तोड़ा रिकॉर्ड | People drank a lot on the occasion of New Year, this state broke the record | Patrika News
राष्ट्रीय

नए साल के मौके पर लोगों ने खूब छलकाए जाम, इस राज्य ने तोड़ा रिकॉर्ड

New Year 2025: नए साल के मौके पर काफी लोगों ने डीजे पार्टी से लेकर शराब पार्टी सहित कई तरह के आयोजन किए गए। इस दिन लोगों ने जमकर जाम छलकाए।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 05:47 pm

Shaitan Prajapat

New Year Liquor Sales: देशभर में लोगों ने नए साल का अलग-अलग अंदाज में जश्न मनाया गया। कुछ जगहों पर नए साल का स्वागत दूध से किया गया। वहीं काफी लोगों ने डीजे पार्टी से लेकर शराब पार्टी सहित कई तरह के आयोजन किए गए। नए साल के मौके पर लोगों ने जमकर जाम छलकाए। लोगों ने इस बार शराब पीने के नए रिकॉर्ड भी बनाए है। कई राज्यों में नए साल पर शराब की बिक्री बीते साल की तुलना में काफी ज्यादा रही।

दिल्ली वाले पी गए 400 करोड़ की शराब

नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली में लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की। बड़े होटलों, बार और पार्टी आयोजनों में शराब की खपत सबसे अधिक देखी गई। राजधानी में 400 करोड की शराब बिक्री हुई है।

पिछले साल का तोड़ा रिकॉर्ड

नोएडा वालों ने इस साल 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब पी है। आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 31 दिसंबर को शराब की बिक्री करीब 14 करोड़ रुपये की हुई। एक जनवरी को यह आंकड़ा दो करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया। पिछले साल की बात करें तो 2024 में नए साल पर 14.82 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी।

तेलंगाना में 401 करोड़, कर्नाटक में 308 करोड़ की बिक्री

नए साल के मौके पर कर्नाटक के लोगों ने जमकर शराब पार्टी की है। इस बार कर्नाटक में 308 करोड़ रुपए की शराब बिकी है। जाम छलकाने के बारे में तेलंगाना के लोग भी पीछ नहीं है। तेलंगाना में इस दिन 401 करोड़ की शराब पी गए। वहीं, केरल में भी लोगों ने 108 करोड़ की शराब गट की है।
यह भी पढ़ें

बैंक मैनेजर निकला ‘बड़ा खिलाड़ी’: पहले चोरी किया डाटा, फिर खाते से उड़ाए 12.51 करोड़


उत्तराखंड में खूब छलके जाम

उत्तराखंड में भी नए साल का जमकर जश्न मनाया गया है। साल के पहले दिन शराब बिक्री से 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व आया है। आबकारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा राजस्व देहरादून और नैनीताल से मिला। 37 हजार से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बेची गई।

यूपी में बिक्री 600 करोड़ की शराब

उत्तर प्रदेश में लोगों ने नए साल के मौके पर खूब शराब पी है। इस दिन करीब 600 करोड़ रुपये की शराब बेची गई। इस बार नोएडा के लोगों ने शराब पीने को रिकॉर्ड बनाया है। आबकारी विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शराब की बिक्री 16 करोड़ रुपये से अधिक रही। बीते वर्ष से यह बहुत ज्यादा है।

Hindi News / National News / नए साल के मौके पर लोगों ने खूब छलकाए जाम, इस राज्य ने तोड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो