scriptइस राज्य के 5 जिलों में दो दिन तक सभी कॉलेज रहेंगे बंद, इंटरनेट पर भी रोक, जानिए वजह | Manipur: All colleges will remain closed for two days in these 5 districts, know the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

इस राज्य के 5 जिलों में दो दिन तक सभी कॉलेज रहेंगे बंद, इंटरनेट पर भी रोक, जानिए वजह

Colleges Closed: मणिपुर सरकार ने घाटी के पांच जिलों में सोमवार और मंगलवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 09:25 am

Shaitan Prajapat

Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने घाटी के पांच जिलों में सोमवार और मंगलवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले रविवार को सरकार ने इन जिलों में सोमवार से कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उसने अपने आदेश को बदल दिया। शिक्षा निदेशक (स्कूल) एल. नंदकुमार सिंह और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव दरियाल जूली अनल ने अलग-अलग आदेशों में सोमवार और मंगलवार को सभी जिला और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों को सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

सोमवार से सभी कॉलेज रहेंगे बंद

इससे पहले रविवार को एल. नंदकुमार सिंह और दरियाल जूली अनल ने अलग-अलग आदेशों में सोमवार से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी, निजी, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए कहा था। बढ़ती हिंसा और भीड़ के हमलों के कारण 16 नवंबर से घाटी के पांच जिलों में स्कूलों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कक्षाएं एक सप्ताह से अधिक समय तक बंद रहीं।

इन पांच जिलों बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

एक अधिकारी ने कहा, शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के परामर्श से 25 और 26 नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य कक्षाएं बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटी के पांच जिलों इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग में राज्य विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान 23 नवंबर तक बंद कर दिए गए थे।
यह भी पढ़ें

Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?


बीते दिनों कर्फ्यू में दी गई थी ढील

अधिकारियों ने कहा कि पांच जिलों में से किसी से भी कोई बड़ी हिंसक घटना की सूचना नहीं मिलने के कारण, पिछले कुछ दिनों के दौरान दिन में कई घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने और अन्य आवश्यक काम करने में सुविधा हो सके। इस बीच, मणिपुर गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं का निलंबन सोमवार शाम तक बढ़ा दिया है।

इन सात जिलों में इंटरनेट बंद

गृह विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि सात जिलों में से किसी से कोई घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं का निलंबन 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ये सात जिले इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर हैं।

Hindi News / National News / इस राज्य के 5 जिलों में दो दिन तक सभी कॉलेज रहेंगे बंद, इंटरनेट पर भी रोक, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो