महाशिवरात्रि के मौके पर आज शानदार नजारा देखने को मिलेगा। आज सुबह 7:30 बजे शुरू हुई यह बारात 18 घंटे तक चलेगी। इस अनोखी बारात का समापन आधी रात को जयमाला समारोह के साथ किया जाएगा। इसकी झांकी पूरी दुनिया के लिए लाइव प्रसारित होगी। इस आयोजन के लिए शिव बारात नाम की एक वेबसाइट के साथ-साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पेज भी बनाए गए हैं।
25 अप्रैल से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, जानिए महाशिवरात्रि पर ही क्यों करते हैं तिथि का ऐलान
भोले नाथ की इस अनोखी बारात के मुख्य आयोजक दिलीप कुमार सिंह कर रहे है। इस शोभा यात्रा में प्रसिद्ध कवि पंडित सुदामा प्रसाद तिवारी दूल्हा बने है। वहीं बदरुद्दीन अहमद पार्वती की भूमिका में हैं। शिव बारात काशी की गंगा-जमुनी संस्कृति को जी-20 देशों और दुनिया को दिखाएगी। जुलूस में हर धर्म के लोग, जोगी, साधु, सिख गुरु और मौलवी भी शामिल होंगे। इस खास मौके पर भांग और ठंडाई का प्रसाद ग्रहण सभी नाचते हुए नजर आएंगे।
भगवान शिव की शोभायात्रा में करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं हिस्सा ले रहे है। 100 से ज्यादा झांकी होगी। इसमें 150 सपेरे, 100 बंदर, हाथी, घोड़े, ऊंट, बैल, गाय, भूत-पिशाच, ढोल वादक, बैंडबाजे, औघड़, नागा, जिन्न, साधु, पहलवान, खिलाड़ी, कवि, साध्वी, प्रोफेसर, लेखक भाग ले रहे है। संगीतकार, कहानीकार, भोजपुरी सितारे और विदेशी कलाकार शोभायात्रा में नजर आएंगे।