शिंदे ने रद्द की बैठक
एकनाथ शिंदे के गांव से लौटने के बाद कहा जा रहा था कि सोमवार को शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर आखिरी मुहर लग सकती है। शिंदे ने एक बार फिर अपनी सारी बैठकों को रद्द कर दिया। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि शिंदे को अब भी बुखार है। चर्चा है कि यह प्रेशर पॉलिटिक्स हो सकती है।
अजित पवार दिल्ली में
नई सरकार पर चर्चा के लिए एनसीपी प्रमुख अजित पवार सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। पवार को वित्तमंत्री बनाया जा सकता है। उनके साथ देवेंद्र फडणवीस भी आने वाले थे, लेकिन अचानक उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग में जुड़ेंगे।