scriptMaharashtra CM Oath Ceremony: ‘ मैं देवेंद्र फडणवीस…, Devendra Fadnavis ने CM पद की ली शपथ, शिंदे और अजित बने डिप्टी सीएम | Maharashtra CM Oath Ceremony: Devendra Fadnavis took oath as CM, Shinde and Ajit became deputy CMs | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra CM Oath Ceremony: ‘ मैं देवेंद्र फडणवीस…, Devendra Fadnavis ने CM पद की ली शपथ, शिंदे और अजित बने डिप्टी सीएम

CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली हैं। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली हैं। वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली हैं।

मुंबईDec 05, 2024 / 05:52 pm

Ashib Khan

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली हैं। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली हैं। वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली हैं। देवेंद्र फडणवीस के पास एकनाथ शिंदे ने शपथ ली। एकनाथ शिंदे के बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार ने छठवीं बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं। महाराष्ट्र में अब सब कुछ क्लियर हो गया है। 

ये नेता हुए शामिल

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नीतीश कुमार समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और NDA नेता मौजूद हैं।

शपथ ग्रहण से पहले फडणवीस ने मां से लिया आशीर्वाद

शपथ ग्रहण से पहले देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया। इस दौरान सरिता फडणवीस ने तिलक लगाकर अपने बेटे को आशीर्वाद दिया। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन सरिता फडणवीस ने कहा था कि उनका बेटा ही सीएम बनेगा। 

बॉलीवुड की हस्तियां भी हुई शामिल

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त सहित कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुई है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं।

Hindi News / National News / Maharashtra CM Oath Ceremony: ‘ मैं देवेंद्र फडणवीस…, Devendra Fadnavis ने CM पद की ली शपथ, शिंदे और अजित बने डिप्टी सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो