‘महायुति के अंदर गड़बड़ है’
संजय राउत ने कहा बहुमत होने के बाद भी 15 दिन तक ये सरकार नहीं बना पा रहे थे। इसका मतलब है कि पार्टी के अंदर या महायुति (Mahayuti) में कुछ ना कुछ गड़बड़ है और कल से ये गड़बड़ आपको दिखने लगेगी। ये देश हित में काम नहीं करते ये अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए है । जो नतीजे महाराष्ट्र में आए है उसके खिलाफ राज्य की जनता गांव-गांव में सड़क पर आई है कि हमें ये नतीजे ये निर्णय मंजूर नहीं है। फिर भी राज्य को मुख्यमंत्री मिल रहा है आज शपथ लेंगे। हम उनका अभिनंदन करते है और आने वाला जो समय आपको कुर्सी पर बैठने का मिलेगा आप महाराष्ट्र के हित के लिए काम करिए।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे शपथ
महाराष्ट्र में बुधवार को बीजेपी ने अपने नेता का चुनाव किया था। बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना था। आज देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहम समारोह आजाद मैदान में आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते है। बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति में शपथ ग्रहण से पहले कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे नाराज चल रहे है और डिप्टी सीएम पद के लिए नहीं मान रहे है। वे गृह विभाग मांग रहे है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने शिंदे को गृह विभाग देने से मना कर दिया है।