scriptMaharashtra assembly election live: ‘मेरा बेटा ही बनेगा CM’, मतगणना के बीच देवेंद्र फडणवीस की मां ने दिया बड़ा बयान | Maharashtra assembly election live: 'mera beta hi cm banega', Devendra Fadnavis' mother made a big statement amidst the counting of votes | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra assembly election live: ‘मेरा बेटा ही बनेगा CM’, मतगणना के बीच देवेंद्र फडणवीस की मां ने दिया बड़ा बयान

Maharashtra assembly election live: देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा कि बिल्कुल वे सीएम बनेंगे। यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा एक बड़ा नेता बन गया है। वह पूरे 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। 

मुंबईNov 23, 2024 / 02:02 pm

Ashib Khan

Maharashtra assembly election live: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती की जा रही है। अब तक के रुझानों में एक बार फिर प्रदेश में महायुति (Mahayuti) की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। अब तक के रुझानों में महायुति 224 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) 54 सीटों पर आगे चल रहा है और 10 सीटों पर अन्य आगे है। प्रदेश में किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है। ऐसे में अब तक मिल रहे रुझानों में महायुति की सरकार बनाने के लिए तैयार है। इसी बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मां ने बड़ा बयान दिया है। देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा कि बिल्कुल वे सीएम बनेंगे। यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा एक बड़ा नेता बन गया है। वह पूरे 24 घंटे कड़ी मेहनत कर रहा था। 

‘ये जीत ऐतिहासिक है’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा। मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं। महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।

‘लोगों ने अपना भरोसा जताया’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने कहा महाराष्ट्र के मतदाताओं ने भाजपा-महायुति को जबरदस्त जीत दिलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, रामदास अठावले ने मिलकर चुनाव लड़ा। उन्होंने सरकार ठीक से चलाई। इसलिए लोगों ने अपना भरोसा जताया। 2019 में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को हटाकर भाजपा का गठबंधन तोड़ दिया। बालासाहेब ठाकरे के मतदाताओं को यह पसंद नहीं आया। बिहार में एनडीए सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है, उत्तर प्रदेश में NDA 6 सीटों पर और राजस्थान में 4 सीटों पर आगे चल रही है। इससे पता चलता है कि लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है। जहां तक ​​मुख्यमंत्री का सवाल है, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मिलकर इसका फैसला करेगा और आपको इसके बारे में बताएगा। आज महायुति अपनी जीत का जश्न मना रही है और राज्य के लोगों का आभार व्यक्त कर रही है।

Hindi News / National News / Maharashtra assembly election live: ‘मेरा बेटा ही बनेगा CM’, मतगणना के बीच देवेंद्र फडणवीस की मां ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो