scriptमद्रास हाईकोर्ट ने कहा, सभी सरकारी दस्तावेजों में मां के नाम का भी कॉलम होना चाहिए | Madras High court says, mothers name column must be added in govt docs | Patrika News
राष्ट्रीय

मद्रास हाईकोर्ट ने कहा, सभी सरकारी दस्तावेजों में मां के नाम का भी कॉलम होना चाहिए

केन्द्र और राज्य के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ पीठ ने मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

Sep 08, 2021 / 01:35 pm

सुनील शर्मा

chennai_madras_high_court.jpg
नई दिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट ने उस याचिका पर केन्द्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब तलब किया है, जिसमें संबंधित अधिकारियों को सभी दस्तावेज एवं प्रमाण पत्रों में मां का नाम दर्ज करने के लिए अलग से कॉलम देने के निर्देश का अनुरोध किया गया है। हाईकोर्ट की पीठ में तिरुचेंदर के अधिवक्ता बी. रामकुमार आदित्यन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू हुई।
केन्द्र और राज्य के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ पीठ ने मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। याचिका में अनुरोध किया गया है कि अदालत केन्द्रीय गृह मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और तमिलनाडु के मुख्य सचिव को निर्देश दे कि वह सभी मंत्रालयों और विभागों को आवेदनों, प्रमाण पत्रों, लाइसेंस में पिता के साथ मां का नाम भी दर्ज करने के लिए अनिवार्य रूप से कॉलम दें।
यह भी पढ़ें

Ankit Gujjar Death Case: पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं दिल्ली हाईकोर्ट, CBI को सौंपी जांच

याचिकाकर्ता ने कहा कि बच्चे के विकास में मां की भूमिका अहम है, लेकिन सरकारी दस्तावेज में सिर्फ पिता के नाम का कॉलम पितृसत्तात्मक सोच का दर्शाता है। इसलिए सरकारी दस्तावेजों में पिता के साथ मां के नाम का भी कॉलम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Punjab Assembly Election 2022: अमृतसर उत्तरी से ‘अकाली’ के उम्मीदवार अनिल जोशी, सुखबीर सिंह बादल ने कर दिया ऐलान

याचिका में यह भी प्रार्थना की गई है कि सरकारी विभागों में सिंगल पेरेंट या अविवाहित माता को अकेले अपना नाम लिखने की भी अनुमति दी जानी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि इन दिनों तलाक एक आम बात बन चुका है। कृत्रिम गर्भाधान, संतान गोद लेना तथा सिंगल पेरेंटिंग भी ऐसी ही कुछ चीजें हैं जो आज के समाज में सामान्य है और इन्हें ध्यान रखते हुए माता के नाम का उल्लेख नहीं करना भारतीय संविधान की धारा 14 में दिए गए महिला के मूल अधिकारों का हनन हैं। अत: इसे रोका जाना चाहिए।

Hindi News / National News / मद्रास हाईकोर्ट ने कहा, सभी सरकारी दस्तावेजों में मां के नाम का भी कॉलम होना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो