scriptGeneva Meet: भारत सबसे युवा और तेजी से उभरते देशों में से एक, New India में अपार ऊर्जा और अवसर: Om Birla | Lok Sabha Speaker Om Birla said in Geneva Meet that the India is one of the youngest and fastest emerging countries there is immense energy and opportunity in New India | Patrika News
राष्ट्रीय

Geneva Meet: भारत सबसे युवा और तेजी से उभरते देशों में से एक, New India में अपार ऊर्जा और अवसर: Om Birla

Om Birla at Geneva Meet:लोकसभा अध्यक्ष इस समय स्विट्जरलैंड के दौरे पर गए हैं। उन्होंने वहां भारतीय प्रवासियों के लिए कहा कि भारत के प्रवासी देश के ब्रांड एंबेसडर हैं।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 03:07 pm

स्वतंत्र मिश्र

Om Birla at Geneva Meet: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि विश्व के सबसे युवा और तेजी से प्रगति कर रहे देशों में से भारत एक है। नए भारत में अपार ऊर्जा और अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में हुई प्रगति से 250 मिलियन लोगों की गरीबी दूर हुई है। वहीं उन्होंने भारतीय प्रवासियों की उपलब्धियों को सभी भारतीयों के गर्व से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासी देश के ब्रांड एंबेसडर हैं और वे जिस देश में भी रहते हैं, वहां पारिवारिक संबंधों और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। बिरला ने यह बातें जिनेवा में भारतीय प्रवासियों के सम्मेलन में कहीं।

Om Birla ने जिनेवा रह रहे भारतीयों के योगदान को सराहा

बिरला जिनेवा में 149 वीं अंतर संसदीय संघ (IPU) एसेम्बली में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल (IPD) का नेतृत्व कर रहे हैं। बिरला ने कहा कि आईपीयू एसेम्बली में भारत की सक्रिय भागीदारी न केवल भारत की संसदीय कूटनीति की मजबूती को दर्शाती है बल्कि साझा वैश्विक चुनौतियों के समाधान के उद्देश्य से वैश्विक संवाद में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर करती है। बिरला ने यह भी कहा कि विविधता और समावेशिता ही भारतीय समुदाय की विशेषता है। बिरला ने कहा कि जिनेवा में रह रहे भारतीय समुदाय ने अपने देश के लिए प्रेम के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत में योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रवासियों को दशहरा और दीवाली की शुभकामनाएं दीं।

Om Birla से मिलने की होड़

जिनेवा में विश्व की कई संसदों के अध्यक्षों में बिरला से मुलाकात की होड़ लगी रही। वे बातचीत के दौरान बिरला से उनकी कार्यप्रणाली का राज जानने को उत्सुक नजर आए। उनसे मिलने वालों में सेशेल्स की नेशनल असेंबली के स्पीकर रोजर मैनसिएन, ओमान स्टेट काउंसिल की कंसलटेटिव एसेम्बली के स्पीकर खालिद अल मावली, नामीबिया की नेशनल असेंबली के स्पीकर पीटर कजाविवि प्रमुख रहे। लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने आइपीयू की प्रेसिडेंट तुलिया एक्सन से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें – JK President Rule: जम्मू कश्मीर से 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, Omar Abdullah 16 अक्टूबर को लेंगे CM पद की शपथ

Hindi News / National News / Geneva Meet: भारत सबसे युवा और तेजी से उभरते देशों में से एक, New India में अपार ऊर्जा और अवसर: Om Birla

ट्रेंडिंग वीडियो