सीईसी की हुई बैठक
झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होने के बाद बीजेपी सक्रिय हो गई। वहीं उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार शाम को बैठक हुई थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष शामिल रहे। वहीं इस बैठक में जेएमएम छोड़कर बीजेपी में आए चंपई सोरेन भी शामिल हुए। गौरतलब है कि इस बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया।
दो चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों की मंगलवार को चुनाव आयोग ने घोषणा की थी। झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर और नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर और नाम वापसी की तारीख 1 नवंबर होगी। साल 2019 में झारखंड में पांच चरणों में वोटिंग हुई थी। 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को भारी बहुमत से जीत मिली थी। इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। जेएमम को 30 सीटें, कांग्रेस को 16, राजद को एक और बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं।