सीमा पर मौजूदा स्थिति का लिया जायजा
लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता पांच मई को त्रिशक्ति कोर के तीन दिवसीय दौरे पर सुकना, सिलीगुड़ी पहुंचे। सेना कमांडर को लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच जनरल ऑफिसर कमांडिंग, त्रिशक्ति कोर ने मौजूदा स्थिति और संरचनाओं की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
असम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 महीने में किया ये कारमाना
समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए की सैनिकों की सराहना
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना के कमांडर ने सिक्किम के अग्रिम इलाकों का भी दौरा किया जहां उन्हें सीमा पर मौजूदा स्थिति के बारे में वरिष्ठ कमांडरों ने जानकारी दी। उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान सेना कमांडर ने दुर्गम इलाकों और प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों में समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए तारीफ की।
असम राइफल्स की अनूठी पहल, उग्रवाद प्रभावित तिरप में बच्चों के लिए शुरू किया कैंप शुरू
पूर्वी सेना कमांडर ने सीएम से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि सेना की पूर्वी कमान के नए कमांडर (जनरल आफिसर कमांडिंग- इन-चीफ) के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता लगातार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बीते दिनों सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व नगालैंड के बाद अब लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने अपने गृह राज्य यानी असम के एक दिवसीय दौरे में वहां के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ बैठक कर राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की थी।