scriptTerrorist Associate Arrested: पुलवामा में आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार | LeT Hybrid Terrorist Associate Arrested With Arms And Ammunition in JK Pulwama | Patrika News
राष्ट्रीय

Terrorist Associate Arrested: पुलवामा में आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

Terrorist Associate Arrested :जम्मू कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

Sep 08, 2023 / 11:03 pm

Anand Mani Tripathi

LeT Hybrid Terrorist Associate Arrested With Arms And Ammunition in JK Pulwama

Terrorist Associate Arrested :जम्मू कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलवामा की पुलिस ने यह गुदूरा पुलवामा के सेब के बगीचे की गहन तलाशी ली। इसी तलाशी के दौरान ही आतंकी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि दोनों की पहचान महरादपोरा टरपोरा पुचल के सुहैल फिरदौस और वागुम पुलवामा के शाहिद गुल के रूप में की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी आकिब शेर गोजरी के सहयोगी हैं।

प्रारंभिक जांच से यह भी बात समाने आई है कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी पुलवामा में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी आकिब शेर-गोजरी के साथ मिले हुए थे। पुलिस ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

Hindi News / National News / Terrorist Associate Arrested: पुलवामा में आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो