यह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। वहीं पानीपत समेत तमाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर आने वाले हर शख्स पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कोई भी संदिग्ध मिलने पर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जाए। इसके साथ ही यात्रियों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है और कोई संदिग्ध व्यक्ति या समान दिखने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने की बात कही गई है।
बता दें कि यह धमकी भरा पत्र लश्कर-ए-तैयबा के नाम से अंबाला डीआरएम को मिला है। जिसमें अगले कुछ दिनों में हरियाणा के विभिन्न स्टेशन उड़ाए जाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक पत्र में जिन स्टेशनों पर धमाके की बात कही गई हैं उनमें पानीपत रेलवे स्टेशन का भी नाम है। यही वजह है कि यह पत्र मिलने के बाद राज्य की पुलिस सक्रिय हो गई है। इसके बाद से पुलिस स्टेशन पर आने-जाने वाले हर शख्स पर नजर बनाए हुए है।