scriptHaryana Elections: ‘कोई टिप्पणी नहीं कर सकती’, कुमारी शैलजा के BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर बोलीं किरण चौधरी | Kumari Shailaja can join BJP and Kiran Chaudhary is behind this | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Elections: ‘कोई टिप्पणी नहीं कर सकती’, कुमारी शैलजा के BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर बोलीं किरण चौधरी

Haryana Elections के बीच यह चर्चा बनी हुई है की कुमारी शैलजा भाजपा में शामिल हो सकती हैं। यह दावा किया जा रहा है कि उन्हें पार्टी में शामिल कराने में भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अहम भूमिका है।

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 03:14 pm

Devika Chatraj

Haryana Assembly Elections की तैयारियों के बीच कुमारी शैलजा को लेकर चर्चा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं। उन्हें भाजपा में शामिल कराने की कयावद जोरों पर है। दावा किया जा रहा है कि उन्हें पार्टी में शामिल कराने में भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अहम भूमिका निभा सकती हैं। इन्हीं सब चर्चाओं के बीच किरण चौधरी ने गुरुवार को कहा, “इस पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकती हूं। ये कुछ ऐसे विषय हैं, जिनके बारे में मैं आपके सामने जिक्र नहीं कर सकती। ये विषय पब्लिक डोमेन में नहीं लाए जा सकते।”

हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस को खत्म कर दिया

शैलजा को भाजपा में लाने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा, “चर्चाएं चलती रहती हैं। मेरे शैलजा के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। हमने मिलकर कांग्रेस में काम किया, लेकिन (भूपेंद्र सिंह) हुड्डा ने पूरे सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया। हरियाणा में हुड्डा ने उभरती हुई कांग्रेस को खत्म कर दिया। रणदीप और शैलजा को अलग-थलग कर दिया।”

गुटबाजी पर कसा तंज

किरण चौधरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है। टिकट बंटवारे के बाद कुमारी शैलजा की नाराजगी जगजाहिर है।” उन्होंने कहा, “शैलजा को लेकर जो टिप्पणी की गई, महिला होने के नाते मुझे बहुत शर्म आई। “बापू-बेटा” कांग्रेस के हर कद्दावर नेता का काम तमाम करने में लगे हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही किया था, लेकिन मैं तो इन्हें मुंहतोड़ जवाब देती थी।”

टिकट बंटवारे में पिता-पुत्र के साथ

वहीं, किरण ने हरियाणा में चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि टिकट बंटवारे में पिता-पुत्र ने अपनों के साथ ही वादा खिलाफी की जिसके चलते इन्हीं के नेता निर्दलीय खड़े हो गए। किरण ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “ये लोग अब सत्ता हथियाने के चक्कर में हैं। इनके प्रत्याशी खुलेआम नौकरियों में पर्ची और खर्ची चलाने की बातें करते हैं। मतलब इन्हें मौक़ा मिला तो खुलेआम भ्रष्टाचार करेंगे।” साथ ही कहा जिन्होंने किसानों की जमीन सस्ते दामों में हड़प कर बिल्डरों को महंगे दामों में देकर मोटा मुनाफा कमाया था।”

Hindi News / National News / Haryana Elections: ‘कोई टिप्पणी नहीं कर सकती’, कुमारी शैलजा के BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर बोलीं किरण चौधरी

ट्रेंडिंग वीडियो