script3 देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जानें कहां का करेंगे दौरा | pm narendra modi departs for 5 days tour of three countries know where he will visit | Patrika News
राष्ट्रीय

3 देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जानें कहां का करेंगे दौरा

PM Modi शनिवार (16 नवंबर) को तीन देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। PM मोदी ब्राजील में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही गुयाना और नाइजीरिया का भी दौरा करेंगे।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 08:13 am

Devika Chatraj

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। 16 नवंबर से 21 नवंबर के दौरान वह गुयाना और नाइजीरिया की यात्रा के साथ ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी दुनिया के कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो का दौरा करेंगे। बयान में कहा गया कि भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ‘ट्रोइका’ का हिस्सा है और जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।

16-17 नवंबर को नाइजीरिया दौरा

इससे पूर्व पीएम मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह 17 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी।

19-21 नवंबर तक गुयाना का दौरा

दौरे के अंतिम चरण में पीएम मोदी गुयाना के दौरे पर जाएंगे। पिछले 50 सालों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा होगी। यहां पीएम गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।

इन मुद्दों पर होगी बात

विदेश मंत्रालय ने कहा, शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख सामने रखेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नयी दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के परिणामों पर चर्चा करेंगे।

Hindi News / National News / 3 देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जानें कहां का करेंगे दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो