16-17 नवंबर को नाइजीरिया दौरा
इससे पूर्व पीएम मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह 17 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी।
19-21 नवंबर तक गुयाना का दौरा
दौरे के अंतिम चरण में पीएम मोदी गुयाना के दौरे पर जाएंगे। पिछले 50 सालों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा होगी। यहां पीएम गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।
इन मुद्दों पर होगी बात
विदेश मंत्रालय ने कहा, शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख सामने रखेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नयी दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के परिणामों पर चर्चा करेंगे।