खालिस्तानियों की मौत के बाद से अंडरग्राउंड था पन्नू
बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों में खालिस्तानी आतंकियों की मौत के बाद से पन्नू अंडरग्राउंड था। उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके इसके लिए उसने मोबाइल तक बंद कर रखा था। पन्नू मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के खानकोट का रहने वाला था।
वह अमरीका में छिपे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के परमजीत सिंह पम्मा, कनाडा में रहने वाले KTF चीफ हरदीप सिंह निज्जर और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मलकीत सिंह फौजी के संपर्क में था।
सोशल मीडिया पर नीचे दी गई कार एक्सीडेंट की तस्वीर पन्नू की कार की बताई जा रही है।
वीडियो जारी कर खालिस्तानियों को उकसाता था पन्नू
पन्नू आए दिन वीडियो जारी कर खालिस्तान समर्थकों को उकसाता था। भारत की एजेंसियों को बदनाम कर उन पर दबाव बनाने की कोशिश करता था। हाल ही में उसने खालिस्तान समर्थकों की हत्या के बाद इसके लिए कनाडा और अमराकी में भारतीय दूतावास के अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए वीडियो भी जारी किया था। यह उसका धमकी भरा आखिरी वीडियो था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसे आतंकवादी घोषित कर रखा था।
यह भी पढ़ें – पंजाब से पढ़ाई, अमरीका में वकालत, जानिए कौन था खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू
गुरपंतवंत सिंह पन्नू ने ली तरनतारन अटैक की जिम्मेदारी, और हमले की चेतावनी