scriptदो साल बाद भक्तों के लिए खुले केदारनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम से पहली पूजा | kedarnath dham opened POOJA ON BEHALF OF PM NARENDRA MODI | Patrika News
राष्ट्रीय

दो साल बाद भक्तों के लिए खुले केदारनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम से पहली पूजा

Kedarnath Opening: केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। आज से श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले। मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। 2 साल बाद आम लोगों के लिए केदारनाथ धाम खुला है।

May 06, 2022 / 08:52 am

Shaitan Prajapat

kedarnath-dham14.jpg

Kedarnath Opening: बाबा केदारनाथ के कपाट आज 6 महीने बाद खुल गए हैं। शुभ मुहूर्त के 6 बजकर 26 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। रावल (मुख्य पुजारी) ने बाबा की डोली लेकर मंदिर में प्रवेश किया। इस मौके पर 10 हजार श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। वहीं, बृहस्पतिवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली भक्तों के जयकारों के बीच अपने धाम पहुंची। जब बाबा केदार धाम के कपाट खोले गए तब हर-हर महादेव के नारों से पूरी केदारनगरी गूंज उठी। धाम खुलने के बाद से ही परंपरा के अनुसार धाम में पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हुआ। जैसे ही बाबा के कपाट खुले दर्शन के लिए भक्तों की भारी उमड़ी और सेल्फी व फोटो लेने की होड़ भी लोगों में देखी गई। कई लोग अपने परिजनों को फोन के ज़रिये बाबा के दर्शन करवाते देखे गए।

PM मोदी के नाम से पहली पूजा
आज से 12 हजार श्रद्धालु हर दिन दर्शन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। गौरीकुंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरुवार सुबह केदारनाथ धाम की तरफ बढ़ रहे है। भक्तों ने करीब 21 किलोमीटर की दूरी पैदल, घोड़े या पिट्‌ठू से पूरी की।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

15 क्विंटल फूलों से सजाया गया
धाम खुलने के बाद से ही परंपरा के अनुसार धाम में पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदार धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं के आने को लेकर बाबा केदार के धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। सबसे पहले पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई की और भोग लगाया। इसके बाद मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की गई। सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंज उठा।

यह भी पढ़ें
के

दारनाथ जाने के लिए ये आसान रूट




कोरोना के बाद पहली बार खुले बाबा के पट
कोरोना वायरस के कारण 2020 के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए बाबा केदारनाथ के पट खुले है। कोरोना महामारी फैलने के बाद से यहां भक्तों को दर्शन की इजाजत नहीं थी। हर साल कपाट खुलते थी और बाबा की पूजा-आरती की जाती थी। केदारनाथ धाम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से भी पहुंच चुके हैं। बाबा के कपाट खुलने से पहले ही ठंड के बावजूद गुरुवार देर रात से ही केदार मन्दिर में भीड़ देखी गई।

Hindi News / National News / दो साल बाद भक्तों के लिए खुले केदारनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम से पहली पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो