गौरतलब है कि बारामूला में लड़की के पिता ने गत 16 अगस्त को जिले के क्रेरी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस स्टेशन क्रेरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। बारामूला पुलिस ने मामले को लेकर बयान जारी करते हुए बताया है कि 16 अगस्त 2024 को मोहि-उद-दीन शेख की बेटी के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
साझा की भड़काऊ सामग्री तो होगी कार्रवाई : बारामूला पुलिस
बारामूला पुलिस को जांच में पता चल गया था कि कि उक्त लड़की ने धर्म परिवर्तन कर नवी मुंबई के सागर प्रदीप सिंह से विवाह कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सभी को एक चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि डिजिटल स्पेस सभी के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक बना रहे।