आठ कंटेनर गिरने के कारण तीन किलोमीटर तक ट्रैक बिखर गया। बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे के कारण 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 38 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर हुआ। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि इससे करीब 3 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक खराब हो गया। डीआरएम ने इस दुर्घटना के जांच आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रैक को भी साढ़े सात घंटे बाद सही करके चालू कर दिया गया है। सवारी गाड़ियों को अभी इस पर रवाना नहीं किया जा रहा है।